माताओं ने भी मंच पर गीत, सामूहिक नृत्य की अनुपम प्रस्तुति दी
मातृ दिवस का उत्सव धूमधाम से मनाया गया
बच्चों शिक्षकों और अभिभावकों ने लिया भाग
बच्चे अच्छा काम करें , अच्छी आदतें विकसित करें तथा अच्छे व्यवहार द्वारा माता-पिता को प्रसन्न रखें -प्रिंसिपल फ़ादर क्रिस्टी सवरिराजन एस० जे०
संत माइकल हाई स्कूल के प्री-प्राइमरी के बच्चों ने शनिवार को मातृ दिवस का उत्सव मनाया.यह उत्सव इतना शानदार था कि वहाँ उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति ने इसका भरपूर आनंद उठाया.
कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल हॉल में सभी माताओं के जोरदार स्वागत से हुआ.मातृत्व की भावना तथा इस मजबूत बंधन को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों ने प्राइमरी तथा प्री-प्राइमरी के बच्चों द्वारा उनके जीवन में माँ के महत्त्व को दर्शाने वाले विषयानुकूल नृत्य , कविताओं, नाट्य प्रस्तुति, चरित्र प्रस्तुति आदि का प्रदर्शन कराया.यूकेजी के नन्हे बच्चों ने अपनी-अपनी माँ के विषय में अपने कोमल उद्गार व्यक्त किए.बच्चों की ऐसी विशिष्ट तथा अनोखी प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया.उनके प्रयासों का परिणाम अद्भुत था.मातृ दिवस का उत्सव इससे बेहतर और क्या हो सकता था ?
विभिन्न माताओं ने भी मंच पर अनुपम प्रस्तुति दी, जिनमें गीत, सामूहिक नृत्य आदि उल्लेखनीय रहे.माताओं ने बढ़-चढ़ कर खेलों में भी हिस्सा लिया.माँओं के लिए बच्चों की इन आनंददायक भावनाओं ने पूरे वातावरण में रस घोल दिया.नन्हे बच्चों ने प्रेम, ख़ुशी तथा गर्व से कहा, “मेरी मम्मी कितनी अच्छी है.”
प्रिंसिपल फ़ादर क्रिस्टी सवरिराजन एस० जे० ने सभा को संबोधित किया और बच्चों को अच्छे काम करने, अच्छी आदतें विकसित करने तथा अच्छे व्यवहार द्वारा माता-पिता को प्रसन्न रखने के लिए प्रेरित किया.वाइस प्रिंसिपल सिस्टर मैगदली बेक एस० एस० एच० ने गणमान्य अतिथियों, व्यवस्थापकों, शिक्षकों, अभिभावकों तथा बच्चों का धन्यवाद ज्ञापन द्वारा आभार प्रकट किया . आमंत्रित माताओं ने बच्चों की मेहनत तथा उनके प्रयासों की सराहना की.यह एक आनंददायक तथा अविस्मरणीय दिन रहा.
रवीन्द्र भारती