पटना 13 मई।। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत हासिल हुआ है. चुनाव में भाजपा की हार पर राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि अबतक के चुनावों में भगवान राम के नाम पर वोट मांगने वाली भाजपा कर्नाटक के चुनाव में भगवान राम को भी भुला कर बजरंगबली के नाम पर वोट मांग रही थी जिससे बजरंगबली नाराज हो गए और गदा चला कर आज अपने लिए अराध्य दिन शनिवार को भाजपा के अहंकारी अवसरवाद को ध्वस्त कर दिए हैं.
राजद प्रवक्ता ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव से भाजपा के पतन का सिलसिला शुरू हो चुका है जो 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का ट्रेलर है. कर्नाटक की जनता ने अपने वोट के चोट से भाजपा नेताओं के अहं और वहम का माकूल जवाब देने का काम किया है. अपने जिस नेता के करिश्मा पर भाजपा नेताओं को ज्यादा भरोसा था उनके द्वारा सात दिन में 19 जनसभाएं एवं रैलियों के साथ हीं 6 रोड-शो किया गया पर उनमें से अधिकांश जगहों पर भाजपा को काफी क्षति उठानी पड़ी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित आधा दर्जन मुख्यमंत्री और दर्जनों केन्द्रीय मंत्रियों द्वारा दिए गए भावनात्मक और उन्मादी भाषण को खारिज कर कर्नाटक की जनता ने भविष्य के राजनीति का खुला संकेत देने का काम किया है। इसके लिए कर्नाटक की जनता बधाई का पात्र है.
सामूहिक प्रयास से मिली सफलता
कर्नाटक की जीत पर कांग्रेस प्रेसिडेंट मलिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह जीत कांग्रेस के तमाम नेताओं के सामूहिक प्रयास का नतीजा है. उन्होंने विशेष रूप से सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को धन्यवाद किया और कहा कि अब हमारे सामने जनता से किए वायदे को पूरा करने की जिम्मेदारी है जिसे हम पूरा करेंगे.
pncb