‘द केरला स्टोरी’ मूवी से समाज में फैलेगी जागरूकता: सिद्धार्थ शंभू

By pnc May 13, 2023 #BJP #satish raju #the kerala story




बाहर पढ़ने वाले बच्चों पर अभिभावक दें विशेष ध्यान: सतीश राजू  

घर से बाहर रह रही लड़कियों को सीख लेने की आवश्यकता है जिससे वो किसी के झांसे में ना आए

जो घटना केरला में घटी है इसका पुनरावलोकन अन्य किसी राज्य में न घटे

आज पटना के कॉन्प्लेक्स स्मार्ट थियेटर में द केरला स्टोरी के स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया. जिसमे बिहार भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंभू, प्रदेश मंत्री पूनम शर्मा, भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू, भाजयुमो के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य अनमोल सोवित और कॉलेज के छात्र एवं खिलाड़ियों के साथ फिल्म देखी गई.

उक्त अवसर पर बिहार भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंभू ने कहा की केरला स्टोरी मूवी समाज में जागरूकता फैलाने का काम करेगी और खास कर ऐसे अभिभावक जिनकी बेटियां बाहर रह कर अध्यापन करती हैं उस पर निगाह रखने की सीख यह फिल्म देती है. भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने कहा कि ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म से घर से बाहर रह रही लड़कियों को सीख लेने की आवश्यकता है जिससे वो किसी के झांसे में ना आए और गलत संगति से दूर रहे. अपने अभिभावकों से अपनी बातों को शेयर भी करें उनका समय समय पर निर्देश लेते रहे.

इस फिल्म स्क्रीनिंग में भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य अनमोल सोवित ने कहा की आज के स्पेशल स्क्रीनिग का मुख्य उदेश्य यह है की जो घटना केरला में घटी है इसका पुनरावलोकन अन्य किसी राज्य में न घटे,इसे रोकने की दिशा में घर से बाहर हॉस्टल में रह रहे युवक युवतियों को इस मूवी को दिखाया गया. बाहर रहने वाले बच्चों को इस फिल्म से सीख लेने की आवश्यकता है. उक्त अवसर पर भाजपा के प्रदेश पदाधिकारीगण, विभिन्न मंच मोर्चा के पदाधिकारीगण व भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के सह संयोजक मुकेश पासवान, धीरेन्द्र सिन्हा, राजीव रंजन यादव ,आनंद सिन्हा, मीडिया प्रभारी विकास सिंह, रमेश गुप्ता, कुंदन, कंचन, रेणु, नीरज, मनीष, पिंकी, रतनेश कर्ण समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

PNCDESK

By pnc

Related Post