भाई पंकज मोदी ने किया पिंडदान
काशी के प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर काशी के ब्राह्मणों द्वारा पिंडदान किया
पीएम नरेंद्र मोदी के भाई पंकज मोदी वाराणसी पहुंचे. यहां उन्होंने पूरे विधि-विधान से अपनी मां हीराबेन और पूर्वजों का पिंडदान किया. काशी के प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर काशी के ब्राह्मणों द्वारा पिंडदान किया गया. सभी अनुष्ठान तीर्थ पुरोहित राजू झा ने विधि-विधान के साथ पूर्ण कराए. इस दौरान कई बार पंकज मोदी भावुक भी नजर आए. इसके बाद हीराबेन की आत्मा की शांति के लिए पंकज मोदी ने नम आंखों से मां गंगा की प्रार्थना की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच भाई और एक बहन हैं. इसमें सबसे बड़े सोमभाई, उसके बाद अमृत भाई, तीसरे नंबर पर नरेंद्र भाई , उसके बाद प्रहलाद भाई, फिर बहन वसंतीबेन और सबसे छोटे पंकज मोदी हैं. तीर्थ पुरोहित राजू झा ने बताया कि वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी का पिंडदान विधि-विधान से किया गया. माता जी के साथ उनके पूर्वजों का पिंडदान भी किया गया. काशी मुक्ति क्षेत्र है, यहां पर 84 घाट में दशाश्वमेध घाट प्रधान घाट है. यहां पर पिंडदान करने से उनके माता-पिता और पूर्वजों को मुक्ति प्राप्त होगी.
PNCDESK