पटना।। राजधानी पटना में हजारों की संख्या में व्यवसायिक भवन या यूं कहें कि मार्केट कंपलेक्स धड़ल्ले से चल रहे हैं. लेकिन इन हजारों भवनों में से महज 12 भवनों के पास ही फायर एनओसी है जबकि कुल 51 भवनों के पास ही अंतरिम एनओसी है. यह खुलासा हुआ है एक आरटीआई के जवाब में और यह जवाब डीजी फायर की तरफ से दिया गया है कि ऑन रिकॉर्ड सिर्फ 12 भवनों के पास ही फायर एनओसी है.
पटना में आए दिन ना सिर्फ सरकारी भवन बल्कि कई अन्य व्यवसायिक भवनों में अगलगी की कई घटनाएं हो चुकी हैं फिर भी बिना फायर एनओसी के ही धड़ाधड़ व्यवसायिक भवन बन रहे हैं और संचालित भी हो रहे हैं. इसे लेकर पटना हाई कोर्ट में सीनियर एडवोकेट मणि भूषण प्रताप सिंह ने एक जनहित याचिका दायर की है. और बिना फायर एनओसी के संचालित होने वाले भवनों की वजह से होने वाले दुर्घटनाओं को लेकर पटना नगर निगम समेत सभी संबंधित विभागों से जवाब मांगा गया है.
pncb