मरने वालों में 2 बच्चे, 5 महिलाएं; रिहायशी इमारत में बने मिल्क बूथ में हुआ हादसा
गोयल कोल्ड ड्रिंक्स दूकान हुआ गैस का रिसाव
इमारत के आसपास घर-ढाबों में भी लोग बेहोश हुए
हिफाजत के लिए मास्क लगाकर उस इमारत तक पहुंची एडीआरएफ
एक ही परिवार के पांच लोग सोते हुए मारे गए
शुरूआती जांच में गैस की बदबू सीवरेज गैस जैसी पाई गई
एक बड़े हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत की सूचना है. पंजाब के लुधियाना में रविवार सुबह गैस लीकेज से 11 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 5 महिलाओं और 4 पुरुषों समेत 2 बच्चे शामिल हैं. बच्चों की उम्र 10 और 13 साल है. हादसा शहर के ग्यासपुरा इंडस्ट्रियल एरिया के नजदीक एक इमारत में बने मिल्क बूथ में सुबह 7:15 बजे हुआ. लुधियाना की एसडीएम स्वाति ने बताया कि गैस रिसाव के बाद 12 लोग बेहोश भी हो गए. घटना के बाद मेडिकल, फायर ब्रिगेड, पुलिस और एडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं. बीमार हुए लोगों को जिला अस्पताल ले जाया गया है. यहां की विधायक राजिंदरपाल कौर ने कहा कि इमारत में मिल्क बूथ खुला हुआ था और जो भी सुबह यहां दूध लेने गया वह बेहोश हो गया. प्रशासन ने इमारत के आसपास एक किलोमीटर के इलाके को सील कर दिया है. रिहायशी इलाके में बनी इस बिल्डिंग के 300 मीटर के दायरे कई लोग बेहोशी की हालत में मिले हैं. आसपास के घरों और ढाबों के लोग भी बेहोश हुए हैं. प्रशासन ने ड्रोन की मदद से आसपास के इलाकों में सर्च अभियान चलाया. लुधियाना के पुलिस कमिश्नर मनदीप सिद्धू ने बताया कि घटना वाली इमारत से सभी लोगों को निकाला जा चुका है.
कपिल कुमार नाम के व्यक्ति ने बताया कि उनके परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है. कपिल ने बताया कि जब गैस लीक हुई, उस समय परिवार के लोग सो रहे थे. उसी दौरान गैस के असर से उनकी मौत हो गई.अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इलाके में किस गैस का रिसाव हुआ और इसकी वजह क्या है. हालांकि, शुरूआती जांच में गैस की बदबू सीवरेज गैस जैसी पाई गई है. अब गैस की जांच के लिए मशीनें मंगवाई गई हैं. पुलिस कमिश्नर मनदीप सिद्धू ने बताया कि सीवर में तेजाब की वजह से ऐसा हो सकता है या अंदर किसी कैमिकल की मौजूदगी इस गैस की वजह हो सकती है. हालांकि जांच के बाद ही औपचारिक तौर पर कुछ कहा जा सकता है.
प्रशासनिक अफसरों के मुताबिक लुधियाना के ग्यासपुरा में सुआ रोड पर जिस इमारत से गैस रिसने की बात कही जा रही है, उसका नाम गोयल कोल्ड ड्रिंक्स है. इस इमारत के ऊपरी हिस्से में लोग रहते थे. वहां भी लोगों के बेहोश होने की आशंका है. एडीआरएफ की टीम मास्क पहनकर इमारत तक जाने की कोशिश कर रही है. पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा- लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके में गैस लीक की घटना बेहद दुखदायी है. पुलिस, प्रशासन और एडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं. हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है. इस बारे में जल्दी ही पूरी जानकारी दी जाएगी.