‘मन की बात’ कार्यक्रम के100वां एपिसोड पूरा होने पर पीएम मोदी डाक टिकट और सिक्का करेंगे जारी

By pnc Apr 30, 2023 #man ki baat




live सुनिए पीएम नरेंद्र मोदी को

https://youtu.be/ux9hRMHvN-k

पीएम मोदी एक डाक टिकट और एक सिक्का जारी करेंगे

‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम की शुरुआत 3 अक्टूबर 2014 को हुई थी

पीएम नरेंद्र मोदी आज मन की बात रेडियो कार्यक्रम के 100वें एपिसोड का प्रसारण करेंगे. संस्कृति मंत्रालय ने इसके लिए आयोजन किया है. पीएम मोदी 11 बजे आज मन की बात में अपने विचार रखेंगे और बातचीत करेंगे. मन की बात कार्यक्रम में 10 अहम बदलाव भी रहे हैं. ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम की शुरुआत 3 अक्टूबर 2014 को हुई थी. पीएम मोदी ने अबतक 500 लोगों से इसके तहत फोन से बातचीत की है. इन 9 सालों में कई अहम ऐलान भी किए गए हैं. पीएम मोदी मन की बात कार्यक्रम के समारोह के दौरान पीएम मोदी ने एक डाक टिकट और एक सिक्का जारी करेंगे.

‘मन की बात’ कार्यक्रम के 10 अहम बदलाव

जनता से सीधा संवाद

अहम मुद्दों पर चर्चा

संवाद का बेहतरीन तरीका

आकाशवाणी युवाओं तक पहुंचा

अनसंग हीरोज का जिक्र

राष्ट्र निर्माण का जज्बा

युवाओं की सोच में बदलाव

जनता का भरोसा जीता

लोकतंत्र की मजबूती

सकारात्मक संदेश

पीएम मोदी के मन की बात रेडियो कार्यक्रम आम लोगों तक पहुंचता है. प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम की कई खास बातें रही है. इस कार्यक्रम के जरिए जनता से सीधा संवाद होता रहा है.  देश के युवा आकाशवाणी से जुड़े हैं. पीएम इस कार्यक्रम में कई ऐसे लोगों का जिक्र करते हैं जो देश और समाज के विकास के लिए बड़े-बड़े काम कर रहे हैं लेकिन फिर भी देश में उनको बहुत कम लोग ही जान रहे होंगे. इससे लोकतंत्र को भी मजबूती मिली है. समाज में एक सकारात्मक संवाद पहुंचा है. पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम के जरिए लोगों का दिल जीता है.

इसके प्रोग्राम के माध्यम से पीएम मोदी कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा करते रहते हैं. कोरोना महामारी का वो दौर याद होगा जब पहली बार पूरी दुनिया बिल्कुल रुक सी गई थी. कभी ना रुकने वाला भारतीय रेलवे भी शायद पहली बार थम गया था. लोग घरों में बंद थे. इस कठिन परिस्थिति में भी पीएम मोदी जनता के साथ मन की बात कार्यक्रम के जरिए लोगों से बात करते थे. लोगों को इस कठिन परिस्थिति में हौसला देते थे. उन्हें सही समय आने का भरोसा दिलाते थे.

#PMModiMannKiBaat#MannKiBaat100#MKB#MannKiBaat100#MannKiBaatAt100#MKB100#MKBApril2023#PMModiMannKiBaat#MKB#100thMKB

PNCDESK

By pnc

Related Post