पटना एम्स में कोरोना संक्रमित 19 मरीजों का चल रहा इलाज

By dnv md Apr 29, 2023 #corona update #PATNA AIIMS

फुलवारी शरीफ।। पटना समेत बिहार के विभिन्न जिलों से लगातार कुरौना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ऐसे में रोजाना कोविड 19 संक्रमित मरीज पटना एम्स और अन्य अस्पतालों में पहुंच रहे हैं . कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा और विभिन्न अस्पतालों में कोरोना जांच के दौरान पॉजिटिव मरीजों के सामने आने के बावजूद आम लोग अभी भी कोरोना से बचने के लिए जारी की गई गाइडलाइन कान पलन नहीं कर रहे हैं.कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पटना एम्स ने आम लोगों से कोरोना से बचाव के लिए जारी की गई गाइडलाइन का अनुपालन करने की अपील की है .

Patna AIIMS

कोरोना नोडल ऑफिसर डॉक्टर संजीव कुमार ने बताया कि पटना एम्स में शनिवार की शाम तक कोरोना संक्रमित कुल 19 मरीजों का कोविड-19 वार्ड में इलाज चल रहा है. इनमें चंपारण वैशाली गया पटना मुंगेर मुजफ्फरपुर सुपौल पालीगंज समस्तीपुर सारण अरवल बक्सर समेत अन्य जिलों के मरीज शामिल है .इनमे 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज शनिवार को ही भर्ती किए गए हैं. उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों में 3 से 4 मरीज स्वस्थ होकर कोरोना को मात दिया है जिन्हें एम्स से डिस्चार्ज भी कर दिया गया.




Ajeet

By dnv md

Related Post