सासाराम हिंसा मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
सासाराम हिंसा मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुये भाजापा के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अबतक इस मामले में 63 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं, जवाहर प्रसाद की गिरफ्तारी का भारतीय जनता पार्टी ने विरोध किया है.
सासाराम में बीजेपी के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद को नगर थाने की पुलिस ने बीती रात घर से उठा लिया है. इसको लेकर लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में खलबली मच गई है. पुलिस सूत्रों की मानें तो सासाराम में रामनवमी के बाद भड़की हिंसा के मामले में पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद को नगर थाने की पुलिस ने उनके आवास से गिरफ्तार किया है. जवाहर प्रसाद ने सासाराम हिंसा मामले को लेकर जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए थे. पार्टी के कद्दावर नेता राजेंद्र सिंह सहित कई कार्यकर्ता उनके आवास पर पहुंच गए हैं और आगे की रणनीति पर विचार किया जा रहा है. वहीं, सासाराम नगर थाने को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
भाजपा ने जताई कड़ी आपत्ति
पुर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने सासाराम में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद एवं अन्य भाजपा नेताओं की गिरफ़्तारी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार जानबूझकर बदले की भावना से पूर्व विधायक एवं अन्य नेताओं को फँसाने की कारवाई की है. जिन लोगों ने रामनवमी के अवसर पर अराजकता पैदा की, जिनके कारण सासाराम की शांति व्यवस्था भंग हुआ उनको जानबूझकर सरकार द्वारा बचाया जा रहा है. उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि इन घटनाओं में एक विशेष वर्ग की तुष्टीकरण कर जान बूझकर निर्दोष लोगों को अभियुक्त बनाया जा रहा है. उन्होंने तमाम निर्दोष लोगों पर से झूठा केस वापस लेने एवं भाजपा नेता जवाहर प्रसाद सहित अन्य लोगों को अविलंब बिना शर्त रिहा करने की माँग की.
PNCDESK