देश में अमन चैन बना रहे यही मेरी कामना: सीएम नीतीश

By pnc Apr 22, 2023 #Eid #eid 2023 #GANDHI MAIDAN PATNA




गांधी मैदान में अता की गई ईद की नमाज

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी मुबारकबाद

पटना के गांधी मैदान में ईद की नमाज 7:30 बजे अदा की गई. इस अवसर पर सीएम नीतीश ने बिहारवासियों को ईद की बधाई दी. उन्होंने कहा कि देश में अमन चैन बना रहे यही मेरी कामना है. हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. देश में सामाजिक सौहार्द का माहौल है. सभी लोग बुलंद रहे.

ईद-उल-फितर के अवसर पर आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गाँधी मैदान पहुँच कर इमाम इदैन हजरत मौलाना महसूद अहमद कादरी नदवी से मुलाकात कर उनसे मोसाफा किया और ईद की मुबारकबाद पेश की. इमाम इदैन हजरत मौलाना महसूद अहमद कादरी नदवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी ईद की मुबारकबाद दी तथा बिहार की सुख, समृद्धि, प्रगति, उन्नति एवं विकास की कामना की .

इससे पूर्व इदैन कमिटी के सदर महमूद आलम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गुलदस्ता भेंटकर एवं साफा पेश कर उनकी इज्जत अफजाई की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तमाम नमाजियों सहित मुस्लिम भाई-बहनों एवं बिहारवासियों तथा देशवासियों को ईद की मुबारकबाद एवं बधाई दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री लोगों से गले मिलकर, हाथ मिलाकर भी ईंद की मुबारकबाद दी.

शुक्रवार शाम चांद का दीदार होने के बाद फुलवारी शरीफ इमारत-ए-शरिया ने शनिवार को ईद मनाने का ऐलान किया गया था. इसी कड़ी में शनिवार सुबह पटना के गांधी मैदान में हजारों नमाजी भाइयों ने ईद की नमाज अदा की. इस दौरान सीएम नीतीश भी शामिल हुए.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ईद-उल-फित्र के मौके पर प्रदेश एवं देशवासियों विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को ईद की बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं.

मुख्यमंत्री ने  कहा कि पवित्र रमजान के महीने में रोजेदारों द्वारा की गयी. इबादतों से उनके घर-परिवार के साथ-साथ प्रदेश और देश में शान्ति एवं समृद्धि आयेगी. मेरी कामना है कि समाज में अमन-चैन, भाईचारा पूरे तौर पर कायम रहे. ईद का दिन ईनाम का दिन है. खुदा इस मुबारक दिन पर अपने नेक बंदों को ईनाम से नवाजते हैं. खुदा हम सब पर अपनी रहमतों की बारिश करें और हम सबों का जीवन सुख, शांति, समृद्धि से भरा रहे .

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत एक महान देश है. यहाँ  विभिन्न धर्मों, सम्प्रदायों एवं मतावलंबियों के बीच पारस्परिक सौहार्द्र, प्रेम और सहिष्णुता बेमिसाल है.यहां  सभी लोग एक दूसरे के पर्व त्याहारों में शामिल होकर खुशियाँ बॉटते हैं और एक दूसरे के धर्मों का सम्मान करते हैं। इसी से प्रदेश एवं देश को मजबूती मिलती है.

PNCDESK

By pnc

Related Post