ट्विटर ने अब किसी को नहीं छोड़ा,कहा नो फ्री

अमिताभ बच्चन ने लिखा- धन्यवाद एलन मस्क, टाटा बाय बाय ट्विटर

ट्विटर ने 20 अप्रैल को रात 12 बजे वेरिफाइड अकाउंट्स से ब्लू टिक हटाया

राहुल, योगी से लेकर शाहरुख-सलमान सब हुए बिना ब्लू टिक वाले

सीएम नीतीश समेत कई दिग्गजों के नाम सेट्विटर हैंडल से हटा ब्लू टिक

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने 20 अप्रैल को रात 12 बजे अपने प्लेटफॉर्म पर वेरिफाइड अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिए हैं. कंपनी ने उन खातों से ब्लू टिक हटाए हैं, जिन्होंने ट्विटर ब्लू टिक के लिए भुगतान नहीं किया था. जिन लोगों के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा है, उनमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, अभिनेता अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, सलमान खान, शाहरुख खान समेत कई बड़े नाम शामिल हैं. ब्लू टिक हटने के बाद अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, धन्यवाद एलन मस्क, टाटा बाय बाय ट्विटर.दरअसल, ट्विटर ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने 12 अप्रैल को वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटाने की डेडलाइन का एलान कर दिया था. मस्क ने ट्वीट किया था कि ब्लू टिक हटाने की आखिरी तारीख 4/20 है. ऐसे में तभी से माना जा रहा था कि 20 अप्रैल से सिर्फ सब्सक्रिप्शन लेने वालों के पास ही ट्विटर ब्लू टिक रहेगा. बाकी जिन लोगों ने ब्लू टिक सर्विस नहीं लिया है, उनके खाते से हट जाएगा और हुआ भी ऐसा ही है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हट गया है. यही नहीं लालू यादव और तेजस्वी यादव, मंत्री तेजप्रताप यादव, बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी समेत बिहार के तमाम दिग्गजों के ट्विटर का ब्लू टिक हटा दिया गया है. यह सिर्फ बिहार के नेताओं के साथ नहीं हुआ है बल्कि देश के कई राज्यों के नेताओं और अधिकारियों के साथ भी ऐसा ही हुआ है.

ट्विटर ने पहले ही पेड सर्विस लेने के लिए आगाह किया था पर जिन लोगों ने ब्लू टिक नहीं लिया तो ट्वीटर ने उसे हटा दिया, राहुल, योगी से लेकर शाहरुख-सलमान तक सभी के ब्लू टिक हटाए. एलन मस्क ने घोषणा की थी कि वह आने वाले दिनों में ट्विटर से लेगेसी ब्लू चेक मार्क हटा देगा. उन्होंने कहा, आपको ब्लू टिक चाहिए तो आपको इसके लिए आपको पे करना होगा.

अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम, ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं अमिताभ

अमिताभ बच्चन के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टीक हटा देने के बाद अहले सुबह उन्होंने एलोन मस्क को एक ट्वीट कर के कहा थैंक्स और साथ में गुड बाय  ट्वीटर । उसके बाद खबरों में यह खबर ट्रोल होने लगी कि सदी के महानायक के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए था मस्क  ब्लू टोक हटने के बाद एक नया ट्वीट चर्चा में है जिसमें सदी  के महानायक अमिताभ बच्चन ने दूसरे ट्वीट में   कहा ए ट्वीटर भइया  ! सुन रहे हैं ? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम … तो उ जो नील कमल ✔️ होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया , ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं  – Amitabh Bachchan .. हाथ तो जोड़ लिये रहे हम।  अब का, गोड़वा  👣जोड़े पड़ी का ??

PNCDESK

By pnc

Related Post