इटली के समुद्र में तैरता मिला 3 हजार करोड़ रुपए का 2 हजार किलो कोकीन

By pnc Apr 19, 2023 #Cocaine #ITALI #SEA




70 वाटरप्रूफ पैकट्स में सील था कोकीन

छिपाने के लिए कार्गो शिप से फेका गया था पैकेज

इटली के सिसिली कोस्ट के पास से 2 हजार किलोग्राम का कोकीन तैरता हुआ मिला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे 70 वाटरप्रूफ पैकेटों में सील कर भूमध्य सागर में फेंका गया था . जो तैरता हुआ इटली की तरफ आ गया. इस कोकीन की कीमत 3 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा है. इटली की पुलिस के मुताबिक ये कस्टम विभाग का जब्त किया अब तक का सबसे बड़ा ड्रग्स का जखीरा है. सिसिली कोस्ट पर तैर रहे 2 हजार किलो कोकीन के जखीरे पर इटली के मैरिटाइम सर्विलांस एयरक्राफ्ट की नजर पड़ी थी. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को अलर्ट किया. 70 पैकेटों को इटली के कस्टम विभाग ने जब्त कर लिया. जब इसे जमीन पर लाकर पैकेट खोले गए तो उसमें कोकीन निकला.

कस्टम के अधिकारियों के मुताबिक कोकीन के पैकेटों को मछली पकड़ने के जाल में लपेट कर फेंका गया था. इसके साथ लुमिनस ट्रैकिंग डिवाइस भी बांधा गया था, ताकि इसे बाद में रिकवर किया जा सके. अधिकारियों के मुताबिक इसे छिपाने के लिए कार्गो शिप से फेंका गया था. तस्करों को उम्मीद थी कि वो बाद में इसे ढूंढ कर तय जगह पर सप्लाई कर देंगे. समुद्र से इस तरह से कोकीन पकड़ा जाना कोई नई बात नहीं है. इससे पहले फरवरी में न्यूजीलैंड ने प्रशांत महासागर से 3,500 किलोग्राम कोकीन मिला था. इसकी कीमत 4 हजार करोड़ रुपए थी. इसे काले और पिंक कलर के 81 पैकेटों में सील कर प्रशांत महासागर में फेंका गया था. अधिकारियों ने बताया था तस्कर इसकी सप्लाई ऑस्ट्रेलिया में करना चाहते थे.

PNCDESK

By pnc

Related Post