रतन टाटा सर मेरे जीवन में सबसे प्रभावशाली व्यक्ति :नंदनी गुप्ता

क्यों कहा नंदनी ने रतन टाटा को प्रभावशाली व्यक्ति

19 साल की नंदिनी गुप्ता बनीं मिस इंडिया, सिर पर सजा ‘खूबसूरती का ताज’




दिल्ली की श्रेया पूंजा फर्स्ट रनर अप बनीं और मणिपुर की थौनाओजम स्ट्रेला लुवांग  सेकेंड रनर-अप रहीं

Femina Miss India 2023

ब्यूटी पेजेंट फेमिना मिस इंडिया को अपना विनर मिल गया है. 19 साल की नंदिनी गुप्ता ने मिस इंडिया 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है. ब्यूटी बिद ब्रेन नंदिनी गुप्ता राजस्थान की रहने वाली हैं. वह देश की 59वीं मिस इंडिया चुनी गईं. इस खास मौके पर नंदिनी को पूर्व मिस इंडिया सिनी शेट्टी ने ताज पहनाया.ब्लैक गाउन में नंदिनी ने अपनी खूबसूरती और कॉन्फिडेंस से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया. मिस इंडिया के विनर का ताज जहां राजस्थान की नंदिनी गुप्ता के सिर सजा वहीं, दिल्ली की श्रेया पूंजा फर्स्ट रनर अप बनीं और मणिपुर की थौनाओजम स्ट्रेला लुवांग  सेकेंड रनर-अप रहीं.

ब्यूटी पेजेंट में देशभर की लड़कियों ने हिस्सा लिया था, लेकिन नंदिनी ने सबको पछाड़ते हुए ‘खूबसूरती का ताज’ अपने नाम कर लिया है. महज 19 साल की उम्र में मिस इंडिया बनकर नंदिनी कई यंग गर्ल्स के लिए इंस्पिरेशन बन चुकी हैं. मिस इंडिया बनने के बाद नंदिनी अब मिस वर्ल्ड के अगले सीजन में देश को रिप्रेजेंट करेंगी. मिस इंडिया 2023 नंदिनी गुप्ता राजस्थान के कोटा शहर की रहने वाली हैं. उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की है. मिस इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक, नंदिनी प्रियंका चोपड़ा को अपना आइडल मानती हैं. वे एक्ट्रेस से काफी इंस्पायर हैं.फेमिना मिस इंडिया का आयोजन इस बार मणिपुर में हुआ था. मिस इंडिया 2023 इवेंट में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे ने धमाकेदार परफॉर्मेंस से समा बांधा. वहीं, मनीष पॉल और भूमि पेडनेकर ने शो को होस्ट किया था.

नंदिनी ने प्रतियोगिता के साथ एक साक्षात्कार में कहा “मेरे जीवन में सबसे प्रभावशाली व्यक्ति सर रतन टाटा हैं, जो मानवता के लिए सब कुछ करते हैं और इसका अधिकांश हिस्सा दान में देते हैं। लाखों लोगों द्वारा पसंद किया गया और हमेशा जमीन से जुड़ा रहा। रतन टाटा के साथ, नंदिनी ने यह भी बताया कि कैसे प्रियंका चोपड़ा ने उन्हें मिस इंडिया पेजेंट यात्रा शुरू करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा मिस वर्ल्ड 2000 प्रियंका चोपड़ा, जिन्होंने बहुत कम उम्र में राष्ट्रीय खिताब प्राप्त किया, वैसे ही उन्होंने भारत को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया. उन्होंने समाज को वापस दिया और एक अभिनेता के रूप में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वह लोगों को प्रेरित करती हैं, उनका सेंस ऑफ ह्यूमर अच्छा है और बढ़ने के साथ-साथ उनमें और अधिक हासिल करने का उत्साह है.

फेमिना मिस इंडिया 2023 स्टार्स से भरा रहा और अनन्या पांडे और कार्तिक आर्यन जैसे सेलेब्स ने पावर-पैक परफॉर्मेंस दी. इस इवेंट को भूमि पेडनेकर और मनीष पॉल ने होस्ट किया था.राज्य विजेताओं को फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स 2002 और मेंटर नेहा धूपिया, बॉक्सिंग आइकॉन लैशराम सरिता देवी, जाने-माने कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस, फिल्म निर्देशक और लेखक हर्षवर्धन कुलकर्णी और प्रतिष्ठित डिजाइनरों रॉकी स्टार और नम्रता जोशीपुरा के एक एलीट पैनल द्वारा जज किया गया.

PNCDESK

By pnc

Related Post