पटना डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के लिए आदेश जारी कर दिया है. पटना समेत पूरे सुबह में भीषण गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 3 दिनों में तपिश और बढ़ेगी और लोगों को सचेत रहने की सलाह दी गई है.
मौसम विभाग के अलर्ट के बाद पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने सभी स्कूलों के लिए छुट्टी का समय 11.45 तय कर दिया है. यानी इस वक्त के बाद कोई भी स्कूल संचालित नहीं होगा.
बच्चों के स्वास्थ्य पर भीषण गर्मी से पड़ने वाले असर की आशंका को देखते हुए पटना डीएम ने आदेश जारी किया है. यह आदेश 15 अप्रैल 2023 से लागू होगा. बता दें कि अप्रैल के दूसरे हफ्ते में ही पटना में अधिकतम तापमान 41.5 तक पहुंच गया. इसके और बढ़ने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है जिसके बाद एहतियातन जिलाधिकारी ने यह आदेश जारी किया है.
pncb