73 अफसरों के तबादले में 15 सब इंस्पेक्टर

आरा, 13 अप्रैल. विधि-व्यवस्था दुरुस्त रखने और अपराध पर नियंत्रण को लेकर भोजपुर एसपी ने पुलिस विभाग ने तबादला किया है. एसपी प्रमोद कुमार की ओर इस तबादले सम्बंधी आदेश भी जारी कर दिया गया है. एक ही थाने मे सालों से जमे अफसरों और अपने कार्य काल परा होने के बाद भी उसी स्थान पर जमे रहने वालों की पोस्टिंग दूसरे जगहों पर की गयी है. ऐसे तबादले वाले कुल 73 ऑफिसर हैं जिसमें 15 सब इंस्पेक्टर और 58 एएसआई भी शामिल हैं.




कौन किधर हुए हैं शिफ्ट

तबादले के इस भारी फेरबदल के बीच अनुसंधान इकाई में 54, विधि-व्यवस्था में 19, थाना लेखक में 21 और विधि व्यवस्था इकाई का अपर थानाध्यक्ष में 20 अफसरों को प्रभार दिया गया है.

जिला आदेश के अनुसार नगर थाने से दारोगा विनोद कुमार सुमन को बहोरनपुर, मीना कुमारी को नवादा थाना, अशोक कुमार-1 को पीरो थाना, एएसआई प्रमाष कुमार सिंह को जगदीशपुर, मजहर हुसैन को पीरो और संतोष कुमार सिंह को शाहपुर थाना भेजा गया है.नवादा थाने से सब इंस्पेक्टर मुरलीधर सिंह को नगर थाना, एएसआई कामेश्वर दूबे को चरपोखरी, नागेंद्र कुमार सिन्हा को नारायणपुर थाना, त्रिभुवन रात को जगदीशपुर और दिलीप कुमार दूबे को उदवंतनगर थाना भेजा गया है. मुफस्सिल थाने से एएसआई सुमन कुमार को पवना, मनोज पासवान को चौरी और चारजस एक्का को हसनबाजार ओपी भेजा गया है.

वही धोबहां ओपी से एएसआई शिवनाथ यादव का तबादला सिकरहट्टा थाने में किया गया है. इसी तरह उदवंतनगर थाने से एएसआई से सोहन कुमार सिंह को चौरी, नेसार खां को संदेश, गजराजगंज ओपी से एएसआई विजय बहादुर राम को पीरो और रामबाबू राय को कोईलवर थाना भेजा गया है. कोईलवर थाने से दारोगा सुरेश प्रसाद को चरपोखरी, एएसआई धनंजय कुमार शर्मा को ट्रैफिक और उदय शंकर सिंह को गजराजगंज ओपी भेजा गया है.

वहीं चांदी थाने से अनि राजाराम पासवान को धोबहां, एएसआई अवधेश सिंह को तरारी और आनंदी रजक को चरपोखरी भेजा गया है. बड़हरा थाने से एएसआई अफताब अहमद खां को नवादा, ध्रुव नारायण सिंह को आयर, वीरेंद्र कुमार विमल को सिन्हा और श्रीराम राय को गड़हनी भेजा गया है. सिन्हा ओपी से एसआई चंद्र भूषण सिंह को बड़हरा, खवासपुर ओपी से दारोगा रंजन कुमार पासवान को नगर थाना और एएसआई बालकृष्ण सिंह को इमादपुर थाना भेजा गया है.

ट्रैफिक थाने से एएसआई दिनेश कुमार राय को संदेश, मनोज कुमार-2 को चरपोखरी और धनपाल हरिजन को बड़हरा भेजा गया है. गड़हनी थाने से एएसआई अशोक कुमार आजाद को बड़हरा, पवना से जीतेंद्र कुमार को मुफस्सिल, संदेश थाने से एसआई अरविंद कुमार -1 को अगिआंव बाजार और एएसआई वीरेंद्र राम को ट्रैफिक थाना भेजा गया है. चौरी थाने से दारोगा अवलेश कुमार को अजिमाबाद, एएसआई प्रदीप कुमार पांडेय को उदवंतनगर और मिथिलेश पासवान को मुफस्सिल थाना भेजा गया है.

नारायणपुर थाने से एएसआई धन्नु राम को सहार, अजिमाबाद से दारोगा शैलेन्द्र प्रताप सिंह को चौरी, सहार से एएसआई संजय कुमार सिंह को कोईलवर, पीरो थाने से एएसआई मनोज कुमार उरांव को गजराजगंज ओपी, नूर आलम को नगर थाना और निरंजन पासवान को नवादा थाना भेजा गया है.

हसनबाजार ओपी से दारोगा लक्ष्मी पांडेय को नगर थाना, सिकरहट्टा थाने से एएसआई रणविजय सिंह को चौरी, तरारी से एएसआई धुन्नी लाल मंडल को चांदी और राजकुमार पासवान को अगिआंव बाजार थाना भेजा गया है. इमादपुर थाने से एएसआई महेश कुमार महतो को खवासपुर, अगिआंव बाजार से मिथिलेश कुमार द्विवेदी को आयर, जयनंदन सिंह को तरारी और जीतेंद्र कुमार सिंह -1 को नगर थाना भेजा गया है.

चरपोखरी से दारोगा राजाराम प्रसाद को नगर थाना, संजय कुमार सिंह को यातायात थाना, विनोद कुमार को चांदी और एएसआई गंगा प्रसाद सहनी को कोईलवर थाना भेजा गया है। जगदीशपुर थाने से एएसआई संजीव कुमार-2 को नवादा, उमेश राय को मुफस्सिल और अनिल कुमार को बिहिया थाना भेजा गया है. आयर थाने से एएसआई दीपक कुमार को अगिआंव बाजार, प्रभुनाथ सिंह को खवासपुर और तीयर थाने से शिवजी ठाकुर को बहोरनपुर ओपी भेजा गया है.

बिहिया थाने से एएसआई राजेंद्र राय को शाहपुर, कौशलेंद्र शर्मा को जगदीशपुर, बहोरनपुर ओपी से दारोगा प्यारे लाल चौधरी को तीयर, एएसआई मुनेश्वर दास को करनामेपुर, शाहपुर थाने से एएसआई मनोज कुमार को बिहिया, बृज बिहारी राय को बड़हरा और करनामेपुर ओपी से एएसआई कमलेश कुमार सिंह को नवादा थाना भेजा गया है.

Related Post