सरकार ने नियोजित शिक्षकों को नई नियमावली बना ठगा, तानाशाह सरकार का पतन निश्चित:- मंटु
नियोजित शिक्षक परीक्षा देने के लिए तैयार, सरकार पूर्ण वेतनमान एवं पुराना पेंशन देने की घोषणा करें: जिलाध्यक्ष
आरा,12 अप्रैल. सरकार के शिक्षक नियमावली 2023 के विरुद्ध बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ, जगदीशपुर इकाई द्वारा कुंवर सिंह के मेन गेट पर शिक्षक नियमावली 2023 से संबंधित कैबिनेट की प्रति जलाई गई. कार्यक्रम का नेतृत्व संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष किंग अभिषेक क्षत्रप एवं संचालन प्रखण्ड सचिव जयप्रकाश ठाकुर ने किया.
प्रति जलाने के पश्चात शिक्षकों को संबोधित करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटु ने कहा कि सरकार ने शिक्षक नियमावली 2023 बनाकर पुनः शिक्षकों को ठगने का काम किया है. तानाशाह सरकार के पतन का कारण नियोजित शिक्षक ही होंगे. जिलाध्यक्ष मंटु ने कहा कि बिहार सरकार ने शिक्षकों के नियोजित रूपी कलंक के प्रचलन की जो शुरुआत की थी, उसका अंत इस नियमावली में दिख रहा था, परंतु पूर्व के नियोजित शिक्षकों को इस नियमावली के तहत सामंजन नही करके राज्य सरकार ने पुनः ठगने का काम किया है.
जिसे संघ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी. संघ, नियोजित शिक्षकों के हक की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ने का काम करेगी. मंटु ने कहा कि शिक्षक को परीक्षा देने से कोई ऐतराज नही है, लेकिन मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के उद्देश्य से रोज नई नियमावली बनाई जा रही है. एक तरफ सरकार बीपीएससी से परीक्षा की बात करती है, दूसरी तरफ मिलने वाली सुविधाओं में कटौती कर रही है, जिसे हम स्वीकार नही कर सकते हैं. सरकार परीक्षा लेने से पहले पूर्ण वेतनमान एवं पुराना पेंशन देने की घोषणा करें.
प्रखण्ड अध्यक्ष किंग अभिषेक क्षत्रप, सचिव जयप्रकाश ठाकुर, महासचिव चन्द्रदेव कुमार सिंह ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के स्थानांतरण, स्नातक प्रोन्नति, प्रधानाध्यापक में प्रोन्नति , कालबद्ध प्रोन्नति, वरीयता आदि मुद्दों को लेकर सदन में नई नियमावली के तहत सरकार द्वारा सुधारने की बात कही गई थी लेकिन सरकार ने शिक्षकों को ठगने का कार्य किया गया है.
जिला सचिव उपेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने सदन को भी गुमराह करने में कोई कसर नहीं छोड़ा. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव, 2020 के समय सरकार बनने पर प्रथम केबिनेट में समान काम का समान वेतन एवं राज्य कर्मी का दर्जा नियोजित शिक्षकों को देने की घोषणा की गई थी लेकिन उस वादे के उलट नियोजित शिक्षकों को मिलने वाली सुविधाओं से वंचित कर नई नियमावली 2023 बना दी गई. इस हेतु संघ, शिक्षा एवं शिक्षक हित में आंदोलन की शंखनाद की है.
जिला मूख्यालय पर जेपी स्मारक के समीप मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया जाएगा.अगर सरकार सावधान नही हुई तो एक बड़े आन्दोलन की शंखनाद संघ द्वारा किया जा सकता है, जिसकी सारी जबाबदेही सरकार की होगी. कार्यक्रम में संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटु, जिला सचिव उपेन्द्र कुमार सिंह, प्रखण्ड अध्यक्ष किंग अभिषेक क्षत्रप, सचिव जयप्रकाश ठाकुर, महासचिव चन्द्रदेव कुमार सिंह, वरिय उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, उपाध्यक्ष कमलेश कुशवाहा, शिक्षक जयप्रकाश कश्यप, सुरेशचन्द्र यादव,मृत्युंजय चौधरी, अरविंद कुमार सिंह, शिवजी रजक, सरोज कुमार,लक्ष्मीकान्त कुशवाहा, दर्शनानन्द सिंह, चिन्टु,ईश्वर शरण यादव, संजय कुमार, विनोद कुमार राम, प्यारचन्द रजक, विजय कुमार, शिवजी पाण्डेय,गणेश भगत, दिन बंधु ठाकुर, अमरेन्द्र कुमार, उमेश यादव, राकेश कुमार, दशरथ राम सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे.
PNCB