पीड़ितों के लिए SBI ने स्टेशन पर खोला एक्सचेंज काउंटर

By Amit Verma Nov 20, 2016

स्टेशन से बदलें पुराने नोट

SBI ने पटना जंक्शन पर शुरू किया काउंटर




पटना जंक्शन पर SBI ने शुरू किए 2 एक्स्ट्रा ATM भी

रेल हादसे के पीड़ित परिजनों के लिए खोला एक्सचेंज काउंटर

pnc-sbi

कानपुर रेल हादसे में हताहत यात्रियों के परिजनों के लिए SBI ने पटना स्टेशन पर एक्सचेंज काउंटर खोला है. इस काउंटर से पीड़ित परिजन 500 और 1000 के पुराने नोटों को बदल सकते हैं. यही नहीं, यात्रियों की सुविधा के लिए 2 एक्स्ट्रा ATM भी खोले गए हैं. BSDMA के उपाध्यक्ष व्यासजी ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सचिवालय शाखा के इन कदमों की तारीफ की है.

pnc-sbi-1

BSDMA के अधिकारियों ने बताया कि ये काउंटर भारतीय स्टेट बैंक पटना की सचिवालय शाखा द्वारा खोला गया है.

Related Post