डुमरांव रेलवे स्टेशन पर बेपटरी हुई मालगाड़ी, थमा रेलगाड़ियों का परिचालन

पश्चिमी रेलवे क्रासिंग पर पटरी से उतरी तीन बोगियां

डुमरांव,9 अप्रैल. दानापुर रेल खण्ड पर डुमरांव स्टेशन स्थित पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग पर डाउन लाइन पर दिल्ली से आने वाली एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई, जिससे डाउन लाइन में रेल परिचालन थम गया है. दिल्ली से कोलकाता की ओर जाने वाली उक्त मालगाड़ी का मेन लाइन से लूप लाइन में जाने के दौरान यह हादसा हुआ जिसमें तीन बोगियां पटरी से उतर गई. इन तीन बोगियों में से X 98413 और X99228 पूरी तरह से पटरी से बेपटरी हो गई और तीसरी बोगी X 019058 का कुछ हिस्सा बेपटरी हो गया है.




इस दुर्घटना के बाद तेज आवाज ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. आवाज की दिशा में लोग दौड़ पड़े, जब पहुंचे तो ट्रेन को बेपटरी पाया. मालगाड़ी को बेपटरी पा अनहोनी की आशंका से पहुँचे लोगों ने राहत की साँस ली. लोगों ने भगवान का शुक्रिया अदा किया कि यह हादसा किसी यात्री ट्रेन से नही हुआ वरना जान-माल की क्षति बड़े पैमाने पर हो जाती.

स्टेशन प्रबंधक सचिंद्र कुमार ने दुर्घटना की सूचना त्वरित गति से दानापुर DRM ऑफिस को दी. जिसके बाद दानापुर से रेलवे की टेक्निकल डुमरांव के लिए टीम रवाना हुई जो लगभग 2-20 बजे के पास डुमरांव पहुँची. मालगाड़ी के बेपटरी होने की घटना लगभग 12 बजे की है. दो घण्टे से इस घटना के बाद ट्रेनों का ही परिचालन नही थम गया है बल्कि क्रॉसिंग के पास इस दुर्घटना की वजह से सड़क परिचालन भी दो घण्टे से बाधित है. डुमरांव बिक्रमगंज पथ पर दोपहर 12:00 बजे से ही परिचालन पूरी तरह से बाधित हैं.गुमटी के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारें लगी हैं. रेलवे कर्मी तथा सुरक्षा बल मौके पर मुस्तैद हैं वही समाचार लिखने तक रेलवे की टीम भी पहुँच चुकी है. बोगियों को हटाने का काम शुरु हो चुका है. लेकिन परिचालन में अभी वक्त लगेगा.

रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

डुमरांव स्टेशन के निकट (किमी 645/4) डाउन लुप लाइन पर मालगाड़ी के 03 वैगन के अवपथन के कारण इस रेलखंड पर ट्रेनों के आवागमन से जुड़ी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है :

हेल्पलाइन नंबर
दानापुर: 06115-232398

ओ पी पाण्डेय

Related Post