बिहार में पिछले कुछ वर्षों में जब भी इफ्तार पार्टी हुई है कुछ न कुछ बड़ा बदलाव देखने को मिला है. हालांकि इस बार बदलाव के आसार काफी कम हैं. लेकिन राजद की इफ्तार पार्टी की तारीख में बदलाव जरूर हुआ है. पहले 13 अप्रैल को राष्ट्रीय जनता दल की इफ्तार पार्टी होने वाली थी, अब इसमें बदलाव करते हुए इसे 9 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा. पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर राजद की इफ्तार पार्टी होगी जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा महागठबंधन के तमाम नेता शामिल होंगे.
राष्ट्रीय दल के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने पटना नाउ को बताया कि 9 अप्रैल को इफ्तार पार्टी में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, वन पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और राजद सांसद मीसा भारती भी शामिल होंगी. चितरंजन गगन ने बताया कि दिल्ली में होने की वजह से राजद सुप्रीमो लालू यादव इसमें शरीक नहीं हो पाएंगे.
बता दें कि 7 अप्रैल को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी होने वाली है जिसके बाद 8 अप्रैल को जदयू किस इफ्तार पार्टी होगी और फिर 9 अप्रैल को इफ्तार पार्टी का आयोजन होगा.
pncb