रेल रियायत के लिए 14 अप्रैल देश भर के कलाकार करेंगे अपने मुख्यालयों में प्रदर्शन
नही सुनी सरकार तो जंतर-मंतर पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन करेगा AITC
जमशेदपुर, 4 अप्रैल. AITC के तृतीय राष्ट्रीय अधिवेशन में देश भर से जुटे कलाकारों के बीच कोविड काल के बाद से बंद पड़े कलाकारो के रेल रियायत की उठी मांग के लिए मंच से पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व वर्त्तमान राष्ट्रीय संयोजक अशोक मानव ने कहा कि आगामी कि 14 अप्रैल को देशभर के कलाकार अपने-अपने जिला मुख्यालय में इसके लिए प्रदर्शन करें और अपने क्षेत्र के विधायक और सांसदों को कलाकारों को रेलवे यात्रा के दौरान रेल टिकट में रियायत को लेकर स्मार पत्र भी दें. उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री के पोर्टल में भी आवेदन किया जाएगा और फिर रेलमंत्री को भी स्मार पत्र सौंपा जाएगा.
अगर इतना सब करने के बाद भी सरकार कलाकारो के इस मांग को नही सुनती है तो फिर AITC से जुड़े तमाम देशभर के कलाकार जंतर-मंतर पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन करने के लिए भी तैयार रहें. रेल रियायत के साथ ही कलाकारों को स्कूलों में बतौर कला शिक्षक के रूप में उनकी बहाली की मांग को भी रखा.
इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मो. निजाम ने कहा, कि कलाकारों को नाटक, निर्देशन व प्रकाश आदि में दक्ष बनाने के लिए AITC द्वारा कार्यशाला का भी आयोजन किया जाएगा और AITC भी नाटकों का प्रदर्शन करेगी जिसमें देश के अलग-अलग हिस्सों के कलाकार एक साथ नाटक को अपनी विशेष भूमिका से बेहतरीन बनाएंगे. निर्वतमान अध्यक्ष अशोक मेहरा ने कहा कि देश भर में AITC को स्थापित करने के साथ ही अब भारत से बाहर भी इसका विंग स्थापित करने का अपना सपना जल्द ही पूरा करेंगे. ताकि हम अपनी कला को वैश्विक स्तर तक पहुंचा सके