तमिल फिल्म कैथी से प्रभावित ‘भोला’ ओरिजिनल फिल्म से कितनी अलग
दृश्यम 2 के बाद अजय देवगन की अगली फिल्म भोला से दर्शकों को काफी उम्मीद है. एक्टर ने भी फिल्म के अच्छे बिजनेस के लिए पूरी मेहनत की है. एक्शन से लेकर सस्पेंस और प्रमोशन तक, अजय ने भोला के लिए हर पैतरा आजमाया है. फिल्म की शुरुआत भले ही एवरेज रही हो, लेकिन वीकेंड पर भोला ने अच्छा बिजनेस करने की कोशिश की. 30 मार्च को रामनवमी के मौके पर रिलीज हुई भोला फेस्टिवल का फायदा उठा पाने से चूक गई. ओपनिंग डे पर फिल्म ने लगभग 11 करोड़ 20 लाख के साथ टिकट खिड़की पर खाता खोला. इसके बाद दूसरे दिन ही कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली. शुक्रवार को फिल्म ने 7 करोड़ 40 लाख के करीब का बिजनेस किया.
हालांकि, वीकेंड पर भोला ने हाथ से जाती हुई बाजी को संभालने की पूरी कोशिश की. शनिवार और रविवार को फिल्म दर्शकों की भीड़ इकट्ठा करने में कामयाब रही. इसके साथ ही फिल्म का कलेक्शन 50 करोड़ के नजदीक पहुंच गया है यानी गिरते-पड़ते हुए भी फिल्म कुछ ही दिनों में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी. 31 मार्च को कलेक्शन में गिरावट के बाद भोला ने शनिवार को 12 करोड़ 10 लाख का नेट कलेक्शन किया. वहीं, रविवार को फिल्म के बिजनेस की बात करें तो शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, भोला ने लगभग 14 करोड़ का डॉमेस्टिक नेट कलेक्शन किया है. इसके साथ ही भोला का अब तक का बिजनेस 44 करोड़ हो गया है. पहले वीकेंड पर भोला ने ठीक-ठाक कलेक्शन कर अपनी लागत निकालने की पूरी कोशिश की. अब अगर फिल्म सोमवार को भी ऐसे ही अपने बिजनेस को बनाए रखती है तो भोला मंडे टेस्ट में पास हो जाएगी. इसके साथ ही भोला का कलेक्शन पांच दिनों में ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगा.
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘भोला‘ रामनवमी के दिन, थिएटर में रिलीज हो चुकी है. तमिल फिल्म कैथी से प्रभावित ‘भोला’ ओरिजिनल फिल्म से कितनी अलग है, फिल्म की कहानी पुलिस ऑफिसर डायना जोसेफ यानी तब्बू और कैदी भोला यानी अजय देवगन के ईर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म भोला की कहानी की शुरुआत तब्बू के हैरतअंगेज फाइट सीन से होती है. डायना जोसेफ एक ईमानदार और साहसी पुलिसकर्मी है. डायना अपनी ड्यूटी के प्रति बेहद अलर्ट रहती हैं. एक ड्रग डीलर की गैंग के साथ दो-दो हाथ करते हुए डायना बड़ी संख्या में ड्रग्स अपने कब्जे में कर लेती हैं. इस दौरान वो कुछ गुंडों को पकड़कर जेल में बंद कर देती हैं. डायना की इस बड़ी कार्रवाई के चलते वो अश्वथामा यानी आशु (दीपक डोबरियाल) के निशाने पर आ जाती हैं. आशु गांव का वो बाहुबली है, जो राजनेताओं के लिए काम करता है. आशु को देवराज सुब्रमण्यम (गजराज राव) का आदेश आता है कि वो किसी भी तरह से डायना के पुलिस स्टेशन से वो ड्रग्स हासिल करे. जब डायना ड्रग्स को पुलिस स्टेशन में सेफ रखकर अपने सीनियर ऑफिसर (किरण कुमार) की रिटायरमेंट पार्टी में शामिल होती हैं, तब आशु उसके पुलिस स्टेशन पर हमला करने का प्लान बनाता है.
”
सब से पहले पार्टी में शामिल सभी पुलिसकर्मियों की शराब में नशीली दवा मिला दी जाती है. हालांकि हाथ में लगी चोट के कारण डायना शराब पीने से इनकार कर देती है. यही वजह है कि डायना के अलावा सभी पुलिसकर्मी बेहोश हो जाते हैं. अब एक तरफ डायना के सामने अपने साथी पुलिसकर्मियों की जान बचाने की चुनौती है, तो वहीं दूसरी तरफ डायना को ड्रग्स की हिफाजत करने के लिए समय पर पुलिस स्टेशन भी पहुंचना है. परेशान डायना की नजर भोला पर पड़ती है. भोला 10 साल तक पुलिस की कैद में रहने के बाद जेल से छूट गया है और अपनी बेटी से मिलने जा रहा है. ऐसे में डायना अपनी वर्दी का धौंस जमाकर भोला को सभी पुलिसकर्मियों के साथ हॉस्पिटल जाने के लिए मजबूर कर देती है, लेकिन भोला को पुलिसवालों से सख्त नफरत है. ऐसे में किस तरह से भोला डायना की मदद करेगा और किस तरह से वे दोनों अपने मिशन को अंजाम देते हैं, आगे यही दिखाया गया है.
PNCDESK