‘कांग्रेस राज’ में 48 खरब,20 अरब, 69 करोड़ रुपये लूटे: भाजपा




पार्टी ने 70 साल में देश की जनता की गाढ़ी कमाई लूटी

24 आईएनएस विक्रांत, 300 राफेल जेट और 1000 मंगल मिशन यान बनाए या खरीदे जा सकते थे

भाजपा ने आरोपों पर जारी किया ‘कांग्रेस फाइल्स’ का पहला एपिसोड 

देश की जनता को कांग्रेस के भ्रष्टाचार की कीमत चुकानी पड़ी

केंद्र की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी नेमुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर नए सिरेसेहमला करतेहुए उसके शासनकाल में बड़े पैमानेपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. बीजेपी नेरविवार को ‘कांग्रेस फाइल्स’ नाम सेआरोपों का पहला एपिसोड जारी किया. बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया’कांग्रेस मतलब करप्शन’ नामक शीर्षक वाले वीडियो में बीजेपी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने अपने 70 वर्षों के शासनकाल मेंजनता के 48,20,69,00,00,000 रुपये लूटे हैं. उस पैसे का उपयोग जनता के लिए उपयोगी विकास के कामों और उनकी सुरक्षा के लिए किया जा सकता था. बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए वीडियो में 2004-2014 के मनमोहन सिंह के कार्यकाल को ‘खोया हुआ दशक’ करार दिया है. बीजेपी ने वीडियो मेंकहा कि पूरे 70 साल को एक तरफ रखकर, अगर हम केवल 2004-14 के पिछले कार्यकाल को देखें, तो वह एक ‘खोया हुआ दशक’ था. तब सरकार का नेतृत्व मनमोहन सिंह कर रहे थे, लेकिन उन्होंने अपने शासन में होने वाले सभी भ्रष्टाचारों पर आंखें मूंद ली थीं.

उन दिनों अखबार भ्रष्टाचार की खबरों से भरे रहते थे, जिसेदेखकर हर भारतीय का सिर शर्मसेझुक जाता था. बीजेपी ने वीडियो में आरोप लगायाकि कांग्रेस के शासनकाल में 1.86 लाख करोड़ रुपयेका कोयला घोटाला, 1.76 लाख करोड़ रुपयेका 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला,10 लाख करोड़ रुपयेका मनरेगा घोटाला, 70,000 करोड़ रुपयेका कॉमनवेल्थ घोटाला, इटली सेहेलिकॉप्टर सौदे में 362 करोड़ रुपयेकी घूस, रेलवेबोर्ड के चेयरमैन के लिए12 करोड़ की घूस की घटनाएं हुई हैं. भाजपा ने कहा कि यह कांग्रेस के भ्रष्टाचार की सिर्फ झांकी है, फिल्म अभी खत्म नहीं हुई है.’ इससे पहले कांग्रेस ने भी अडानी मुद्दे पर बीजेपी पर हमला बोला था और ‘हम अदानी के हैं कौन’ अभियान के तहत सवालों के कई सेट जारी किए थे. पार्टी ने आरोप लगाया कि भाजपा ने विभिन्न परियोजनाओं में अडानी समूह को “एकाधिकार” दे दिया है.

PNCDESK

By pnc

Related Post