रामनवमी पर पटना के महावीर मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़




रात के दो बजे खुले पट,लोगों में उत्साह , ड्रोन से होगी फूल की बारिश

अयोध्या से बुलाये गए 12 पुजारी कराएंगे विशेष पूजा

तीन लाख से अधिक लोग करेंगे पूजा अर्चना

कंकड़बाग में स्वयं सेवक पिला रहे है शरबत और पानी

बिहार में रामनवमी की धूम देखने को मिल रही है. शहर के सभी मंदिर में सुबह से भगवानश्री राम  की पूजा के लिए भक्तों की भीड़ जमा हो रही है.पटना के महावीर मंदिर मेंरात दो बजेसेभक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है शहर के सभी मंदिर में सुबह से भगवान की पूजा के लिए भक्तों की भीड़ जमा हो रही है. बताया जा रहा है कि पटना के महावीर मंदिर में रात दो बजे से भक्तों की भीड़ देखनेको मिल रही है.आज यहां कम से कम तीन लाख लोग श्रीराम और भगवान राम के दर्शन के लिए आने की संभावना है. भक्तों की भीड़ को देखतेहुए हनुमान मंदिर की तरफ से विशेष इंतजाम किया गया है. भक्तों के लिए महावीर मंदिर से लेकर वीर कुंवर सिंह पार्क तक बांस बल्ले से बैरिकेडिंग की गई है. इसके साथ ही, मंदिर के कलश पर ड्रोन से पुष्प की वर्षा की जानेवाली है.

मंदिर प्रबंधन की तरफ से बताया गया है कि इस वर्ष मंदिर में पूजा विशेष होने वाली है. भगवान के दर्शन भक्तों को जल्द से जल्द हो इसके लिए अयोध्या से 12 पूजारियों को बुलाया गया है. अपनी गाड़ी से भगवान के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों के लिए पार्किंग की व्यवस्था वीर कुंवर सिंह पार्क के पास किया गया है. मंदिर में प्रबंधन के लिए 100 सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं. जबकि, पुलिस और प्रशासन की टीम मंदिर की सुरक्षा में तैनात किया गया है.

रामायण पर आधारित रथ यात्रा की शुरुआत हो चुकी है जगह -जगह लोगों ने ठंडी शरबत के इन्ताम किये हैं .कंकड़ बाग़ के बी81 पंच मंदिरके पास बिद्या भूषण, पप्पू जी,रंजन,छोटू,आकाश और रंजन कर्मशील ने इस रामनवमी पर जिम्मेवारी सम्भालते हुए दोपहर से लोगों निशुल्क जल और शरबत वितरित कर रहे हैं. राजधानी पटना में लोग अब सड़कों पर निकल रहे है शाम तक राजधानी की भीड़ डाकबंगला पर केंदित हो जायेगी.

PNCDESK

By pnc

Related Post