बिहार बोर्ड 12वीं के तीनों संकायों में लड़कियों ने टॉप किया
आर्ट्स स्ट्रीम के 8 टॉपर में 5 लड़कियां, मोहद्दीसा को पहला स्थान
साइंस टॉपर आयुषी नंदन को लड़कियों की सफलता पर है गर्व
बीएसईबी 12वीं परीक्षा के परिणामों की घोषणा मंगलवार को कर दी गई है. इस साल इंटर की परीक्षा में कुल 10 लाख 91 हजार 958 परीक्षार्थी सफल हुए हैं. इसका प्रतीशत 83.07 रहा है. वहीं बिहार बोर्ड आर्ट्स स्ट्रीम में पूर्णिया की मोहद्दिशा ने टॉप किया है. मोहद्दिशा उच्च माध्यमिक विद्यालय बायसी की छात्रा है. मोहद्दिशा को कुल 475 अंक प्राप्त हुए हैं. उनको 95% अंक आया है. औरंगाबाद की सौम्या ने भी 95% अंकों के साथ कॉमर्स विषय में टॉप किया है.
सभी टॉपर छात्रों को एक लाख रुपये, लैपटॉप दिया जाएगा. साथ ही किंडल ई-बुक भी मिलेगा. वहीं सेकंड टॉपर को 75 हजार रुपये नकद पुरस्कार, एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक मिलेगा. थर्ड टॉपर 50 हजार रुपये नकद पुरस्कार, एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक मिलेगा. दूसरी टॉपर कुमारी प्रज्ञा हैं. सौरभ कुमार थर्ड टॉपर हैं, वहीं चौथे नंबर पर लक्ष्मी कुमारी है जबकि पांचवे नंबर पर मो. शारिक हैं.
बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स, तीनों संकायों का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया है. बिहार बोर्ड 12वीं की तीनों स्ट्रीम में लड़कियों का बोलबाला है. बिहार बोर्ड में लड़कियां टॉप करेंगी. पिछले साल भी लड़कियों ने ही टॉपर्स लिस्ट में जगह बनाई थी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सभागार में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने इंटर का रिजल्ट जारी किया. इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद थे.
बिहार बोर्ड 12वीं टॉपर्स लिस्ट
साइंस में खगड़िया की आयुषी नंदन बनी टॉपर
आर्ट्स में पूर्णिया की मोहद्दिसा बनी टॉपर
औरंगाबाद की सौम्या शर्मा बनीं कॉमर्स टॉपर
आर्ट्स में पूर्णिया की कुमारी प्रज्ञा दूसरी टॉपर
सारण की अदिति कुमारी बनी चौथी साइंस टॉपर
अररिया की रमा बनी पांचवी साइंस टॉपर
सीतामढ़ी की भूमि कुमारी बनीं कॉमर्स की थर्ड टॉपर
तनुजा सिंह चौथी और कोमल कुमारी पांचवी टॉपर
इसके साथ ही बिहार बोर्ड ने एक बार फिर देश भर में सबसे पहले इंटर का रिजल्ट जारी कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. यह लगातार पांचवा साल है जब बिहार बोर्ड ने देश भर में सबसे पहले इंटर का रिजल्ट जारी किया है.
PNCDESK