एक कार, एक बाइक और 5 किलो से अधिक गांजा जब्त




दरभंगा और सुपौल जिले की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

बिना रजिस्ट्रेशन की एक कार तथा एक ब्लू रंग की अपाची मोटर साइकिल बरामद

दरभंगा और सुपौल जिले के तीन थानों की पुलिस ने दरभंगा नगर के पास से तीन आरोपियों को धर दबोचा है. शनिवार को विश्वविद्यालय थाना परिसर में प्रेस मीट कर दरभंगा के सिटी एसपी ने कहा कि ये गिरफ्तारी इस मायने में अहम है कि कोसी नदी क्षेत्र की विशिष्ट भौगोलिक संरचना के कारण आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देकर निकल भागना आसान हो जाता है.

पुलिस को धूल झोंकने के लिए ये तीनों दरभंगा के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव में बतौर किराएदार रह रहे थे. सिटी एसपी सागर कुमार ने बताया कि पुलिस को मिली इनपुट के बाद तीन थाने की पुलिस ने छापेमारी की. तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से 5 किलो 300 ग्राम गाजा, बिना रजिस्ट्रेशन की एक कार तथा एक ब्लू रंग की अपाची मोटर साइकिल बरामद की गई.

प्रेस मीट में बताया गया कि दरभंगा जिले के विश्वविद्यालय थाना, सुपौल जिले के मरौना थाना एवं सुपौल नदी थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव में चंद्र नारायण झा के पुत्र अनिल कुमार झा के घर में छापामारी की गई जहां किरायेदार के रूप में ये तीनों रह रहे थे. गिरफ्तार लोगों में दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के मनसारा गांव निवासी नूनू यादव के पुत्र चंदन कुमार, सुपौल जिले के सुपौल नदी थाना के सत्य नारायण यादव के पुत्र अभिरंजन कुमार एवं सुपौल जिले के प्रतापगंज थाना क्षेत्र के पूरनडीह गांव निवासी सूरत लाल यादव के पुत्र नीतीश कुमार शामिल हैं. सिटी एसपी ने दावा किया कि इन सभी का आपराधिक इतिहास थानों में दर्ज है.

-संजय मिश्र,दरभंगा

By pnc

Related Post