पुलिस की सख्ती के बाद आरोपित यूट्यूबर ने किया सरेंडर

पटना, 18 मार्च. तमिलनाडु में बिहारियों के साथ हिंसात्मक घटनाओं से संबंधित सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो प्रसारित किये जाने के बाद काफी सुर्खियों में आये सच तक न्यूज के संचालक यूट्यूबर मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारि कुमार तिवारी के सरेंडर करने की बात सामने आ रही है. यह सरेंडर मनीष कश्यप ने उस समय किया जब EOU कुर्की जब्ती शुरू करने के लिए उनके घर पहुँची. मनीष कश्यप पर बेतिया में 7 मामले दर्ज हैं जिसमें 5 में वे चार्जशीटेड हैं. इस कुर्की के दौरान कई थानों की पुलिस इकठ्ठा थी.

बता दें कि फर्जी वीडियो बनाने के बाद मनीष कश्यप पर कई FIR दर्ज किए गए थे. मनीष की मुश्किलें तब और बढ़ गयी जब हाईकोर्ट से उनका जमानत रद्द हो गया. वहीं पुलिस लगातार मनीष कश्यप को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही थी. फिलहाल बेतिया जिले के जगदीशपुर थाने में मनीष कश्यप के सरेंडर करने की बात सामने आ रही है.




हालांकि मनीष कश्यप के गिरफ्तारी की फर्जी ख़बर इसके पहले भी मनीष कश्यप के ही ट्विटर हैंडल से पब्लिश हुई थी जिसको लेकर भी उनपर गैर इरादतन अपराध का FIR दर्ज किया गया था.

pncb

Related Post