काम जल्द पूरा करने के साथ ही होली के मद्दे नज़र साफ़-सफाई के निर्देश
सगुना मोड़ के समीप बैरिकेडिंग क्षेत्र को कम करने का दिया निर्देश
सगुना मोड़ के पास मेट्रो के निर्माण कार्य की वजह से सड़क की चौड़ाई काम हो गई है और वहां ट्रैफिक जाम की स्थिति रहती है.इसके लिए उन्होंने तत्काल बैरिकेडिंग को अंदर की तरफ खिसका कर सड़क मार्ग को और चौड़ा करने और डबल लेन करने का निर्देश दिया जिससे लोगों को आने-जाने में कोई असुविधा ना हो. डीएमआरसी कार्य निदेशक दलजीत सिंह
पटना मेट्रो के कार्य की प्रगति के निरीक्षण पर अपने दौरे के दूसरे दिन डीएमआरसी के कार्य निदेशक दलजीत सिंह ने पटना मेट्रो परियोजना के अन्य निर्माण स्थलों का भी दौरा किया और सुरक्षा और समयबद्ध ढंग से काम पूरा करने के लिए ज़रूरी निर्देश दिए .उन्होंने दूसरे दिन सगुना मोड़ साइट, एलसीटी घाट के निकट कास्टिंग यार्ड आदि का दौरा कर निरीक्षण किया. उन्होंने निर्माण स्थलों पर समुचित प्रकाश की व्यवस्था करने का निर्देश दिया जिससे काम करने वालों को कोई असुविधा ना हो.
सगुना मोड़ के पास मेट्रो के निर्माण कार्य की वजह से सड़क की चौड़ाई काम हो गई है और वहां ट्रैफिक जाम की स्थिति रहती है.इसके लिए उन्होंने तत्काल बैरिकेडिंग को अंदर की तरफ खिसका कर सड़क मार्ग को और चौड़ा करने और डबल लेन करने का निर्देश दिया जिससे लोगों को आने-जाने में कोई असुविधा ना हो. सगुना मोड़ साइट (पीसी4)पर कास्टिंग यार्ड के शेष कार्यों को पूरा करना,पाइलिंग रिग्स के लिए अधिक रिगों को जुटाना,सगुना मोड़ स्ट्रेच पर निर्माण स्थलों पर उचित प्रकाश व्यवस्था को देखते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए .
होली पर्व को ध्यान में रखते हुए उन्होंने साफ़-सफाई पर भी विशेष ज़ोर दिया और मिस्ट-गन के प्रयोग एवं अन्य उपाय कर के धूल आदि पर नियंत्रण रखने और बैरिकेडिंग के आसपास जमी मिट्टी को हटाने और स्प्रिंकलर आदि से धूल कम करने का निर्देश दिया जिससे त्यौहार के दौरान लोगों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो.उन्होंने सगुना मोड़ मेट्रो के निर्माण स्थल पर लगे ओवर हेड स्टील के होर्डिंग स्ट्रक्चर को भी हटाने का निर्देश दिया .
PNCDESK