8 मई (विश्व रेड क्रॉस दिवस) से “सेवा सप्ताह” का संकल्प
फुलवारी शरीफ।। पटना के संपतचक प्रखंड अन्तर्गत एकतापुरम भोगीपुर स्थित निर्माणाधीन आवासीय परिसर छत्रपति शिवाजी ग्रीन्स में हर्षोल्लास के साथ आदर्श होली मिलनोत्सव का आयोजन संपन्न हुआ.
जहाँ एक तरफ समाज में विभिन्न जातीय संगठनो के द्वारा होली मिलन समारोह मनाने की होड़ मची है, वही एकतापुरम में आयोजित आदर्श होली मिलनोत्सव में आयोजको ने “जाति न पूछो रंगों की” के नारे व संकल्प के साथ समाज प्रेम व भाईचारे का संदेश देकर सराहनीय पहल किया है.
इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि व वयोवृद्ध समाजसेवी सुखदेव सिंह ने कहा कि निर्माणाधीन अपार्टमेन्ट परिसर में *8 मई (विश्व रेड क्रॉस दिवस) से 14 मई तक “सेवा सप्ताह का आयोजन” कर विशेष स्वच्छता व जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.
इस आयोजन मे मुख्य रूप से अभिषेक कुमार सिंह, विनय कुमार, मुकेश कुमार, ई नितीश कुमार, पूजा कुमारी, मनोरमा कुमारी, सिमान्सु कुमार, प्रेम कुमार, डा रवि, रमन कुमार, मनीष गुप्ता, विजय सिंह, अंजनी सिंह, हरी जी, सुबिन कुमार, विनेश पासवान, सुदय कुमार, प्रभंजन श्रीवास्तव के साथ साथ भारी संख्या मे महिलाए व बच्चो ने हर्षोल्लास के साथ भागीदारी सुनिश्चित किया.
अजीत