इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है शिक्षा विभाग से. शिक्षा विभाग ने एक बार फिर छठे चरण के तहत नगर, प्रखंड एवं पंचायत नियोजन इकाइयों में काउंसलिंग का मौका अभ्यर्थियों को दिया है. 17 से 20 मार्च तक काउंसलिंग होगी और सर्टिफिकेट जांच के बाद 25 से 28 मार्च तक चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. शिक्षा विभाग की अधिसूचना के मुताबिक प्राथमिक शिक्षकों के बाकी बचे पदों पर काउंसलिंग होगी 17 और 18 मार्च को नगर और प्रखंड नियोजन इकाइयों में जबकि 20 मार्च को पंचायत नियोजन इकाइयों में काउंसलिंग होगी. कक्षा 6 से 8 के लिए नगर और प्रखंड नियोजन इकाइयों की काउंसलिंग जिला मुख्यालय में होगी जबकि कक्षा 1 से 5 के लिए नगर और प्रखंड इकाइयों की काउंसलिंग 18 मार्च को जिला मुख्यालय में होगी. वहीं पंचायत नियोजन इकाइयों में कक्षा 1 से 5 के लिए काउंसलिंग 20 मार्च को प्रखंड मुख्यालय में होगी.
आपको बता दें कि लगभग एक साल से सातवें चरण की मांग को लेकर अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे हैं और इन सब के बीच जब नई नियोजन नियमावली आने की बात कही जा रही थी तब अचानक शिक्षा विभाग ने छठे चरण के तहत उन नियोजन इकाइयों में काउंसलिंग का मौका फिर से दिया है जहां किसी वजह से काउंसलिंग नहीं हो पाई या काउंसलिंग रद्द हो गई थी.
शिक्षा विभाग की अधिसूचना में इसे छठे चरण के तहत आखरी और विशेष काउंसलिंग नाम दिया गया है. आपको याद दिला दें कि छठे चरण में लगभग 94000 प्राथमिक शिक्षकों के पद भरे जाने थे लेकिन महज लगभग 43000 पदों पर ही बहाली हो पाई. 50 % से ज्यादा पद छठे चरण के तहत खाली रह गए.
pncb