रावण के मंचन के साथ 14वां डा.चतुर्भुज स्मृति अखिल भारतीय ऐतिहासिक नाट्य महोत्सव -2023 का होगा आगाज
पटना,24 फरवरी (ओ पी पांडेय).बिहार की राजधानी पटना में आज से शुरू हो रहा है तीन दिवसीय रंग आयोजन जसमें पटना के रंग दर्शक तीन दिनों तक ऐतिहासिक रंग में नजर आएंगे. डा.चतुर्भुज की स्मृति में 24 से 26 फरवरी तक पटना के कालिदास रंगालय में आयोजित हो रहे 14वां अखिल भारतीय ऐतिहासिक नाट्य महोत्सव का शुभारंभ 24 फरवरी को ‘रावण’ के नाट्य मंचन से होगा.
कला जागरण और मगध कलाकार द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय आयोजन में हर दिन एक ऐतिहासिक नाटक का मंचन किया जाने वाला है. इस अवसर पर डा.चतुर्भुज स्मृति नाट्य पत्रकारिता सम्मान चर्चित पत्रकार प्रीति सिंह को को प्रदान किया जाएगा. कला जागरण के कलाकारों द्वारा सुसज्जित इस नाटक का निर्देशन जहां वरिष्ठ नाट्य निर्देशक सुमन कुमार ने किया है वही इस नाटक को लिखा है डा.चतुर्भुज ने. 25 फरवरी को नाटक कर्ण और 26 को आजादी नाटक की प्रस्तुति होगी.
PNCB