सीबी रमण और शिवाजी हाउस के बीच खेले गए फाइनल सीवी रमण ने तीन रन से जीत दर्ज की
डॉ राजदेव शर्मा मेमोरियल ट्रस्ट के अंतगर्त संचालित कुसुमराज मनीअम पब्लिक स्कूल मोरियावा, पटना के प्रांगण में तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव का समापन बुधवार को हुआ. खेल महोत्सव के फाइनल में क्रिकेट, कबड्डी, शतरंज, 100 मी० और 200 मी दौड़ प्रतियोगिता हुई.
क्रिकेट में सीबी रमण और शिवाजी हाउस के बीच खेले गए फाइनल सीवी रमण ने तीन रन से जीत दर्ज की. इस मैच में मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज कक्षा नवम के रौनक कुमार रहे. जबकि कबड्डी में सीबीरमण हाउस ने 36 अंको से जीत दर्ज की. शतरंज के फाइनल में अशोका हाउस की अनुभूति वर्मा ने टैगोर हाउस के रौनक को हराया. 100 मी दौड़ में जहां जूनियर में सौरभ कुमार (वर्ग-2) विजयी रहे.
वही दूसरी ओर सीनियर 100 मी.के दौड़ में लड़कियों में रिशिका कुमारी (वर्ग-8) विजयी रहीं. 200 मी. के दौड़ में सीनियर में किसलय कान्त पांडे विजयी रहें. प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को चैयरमैन डॉ.अमरेन्द्र कुमार के द्वारा ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर प्रधानाचार्य पंकज कुमार मिश्रा समेत सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे.
PNCDESK