पार्किंग विवाद में दो लोगों की गई जान

By Pnc Desk Feb 19, 2023 #firing #Jethuli #Patna crime

दर्जनों राउंड गोलीबारी में दो शख्स की मौत, 5 जख्मी

तनावपूर्ण माहौल को संभालने में जुटी पुलिस




पटना,अजीत।। राजधानी पटना के सिटी इलाके के जेठुली में रविवार को मामूली विवाद ने खूनी रूप अख्तियार कर लिया. बताया जाता है कि कार पार्किंग के पास गिट्टी गिराए जाने के विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि लोगों ने ताबड़तोड़ दर्जनों राउंड फायरिंग कर दो व्यक्ति की जान ले ली और 5 लोगों को जख्मी कर दिया. अचानक हुई गोलीबारी से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में गोलीबारी में जख्मी पांच लोगों को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया,जहां प्राथमिक उपचार के बाद पटना के पीएमसीएच भेज दिया गया.

वहीं घटना से गुस्साए लोगों ने गोलीबारी करने वाले आरोपी बच्चा राय के कमेटी हॉल में आग लगा दी. घटना के बाद मौके वारदात पर कई थानों की पुलिस पहुंची गईं. देखते ही देखते पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया. पुलिस अधिकारी फिलहाल हालात को संभालने में जुटे हुए हैं. गोलीबारी में घटनास्थल पर मृतक युवक की शिनाख्त गौतम कुमार के रूप मे हुई है जबकि रौशन कुमार की मौत अस्पताल में होने की जानकारी मिली. वहीं घायलों का अभी नाम पता नहीं चल पाया है. इस गोलीबारी में गौतम और रौशन की मौत के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. वही जानकारी के अनुसार गोलीबारी करने वाले बच्चा राय अपने समर्थकों के साथ फरार हो गया है.
फिलहाल इस बारे में आला पुलिस अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं .यह घटना पटना के नदी थाना इलाके की बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक पूर्व पंचायत प्रतिनिधि टुनटुन यादव अपने गैराज से गाड़ी निकाल रहे थे तभी सतीश यादव ने मुखिया पति बच्चा राय से गाड़ी हटाने के लिए कहा कि जिसके बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया.देखते ही देखते यह विवाद हिंसक हो गया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई है. इस वारदात में एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि सभी घायलों को इलाज के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही नदी थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंचकर कैंप कर रही है. घटना की पुष्टि करते हुए नदी थाना प्रभारी अखिलेश कुमार ने बताया कि पुलिस छानबीन कर रही है. नदी थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि गौतम कुमार और रौशन नाम के एक शख्स की मौत हो चुकी है बाकी घायलों का इलाज कराया जा रहा है. पुलिस को फिलहाल जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक गौतम रोशन के अलावा टुनटुन यादव चेनारीक मुनारिक और नागेंद्र को गोली लगी है . घटना के कारणों की पड़ताल भी की जा रही है.

Related Post