इस बार का बिहार दिवस खास, बच्चे करेंगे खूब मस्ती

By dnv md Feb 19, 2023 #Bihar diwas
File

बिहार दिवस पर 3 दिनों तक चिड़ियाघर और पर्यटन स्थलों की सैर करेंगे बच्चे

इस बार का बिहार दिवस समारोह बेहद खास होगा. इस वर्ष यह समारोह युवा शक्ति बिहार की प्रगति थीम पर आयोजित किया गया है.




इस वर्ष बिहार दिवस के अवसर पर सूबे के बच्चे तीन दिनों तक प्रदेश के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों की सैर करेंगे. साथ ही अपनी ऐतिहासिक धरोहरों से रूबरू होंगे. यही नहीं, बिहार म्यूजियम और चिड़ियाघर भी उनके लिए खुले रहेंगे. यहां वे तीन दिनों तक मुफ्त प्रवेश कर सकेंगे और पटना के सिनेमा घरों में चुनिंदा फिल्में मुफ्त देख सकेंगे.

बिहार म्यूजियम के महानिदेशक अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह, उद्योग विभाग के प्रधान सचिव संदीप पौंड्रिक, स्वास्थ्य सचिव के. सेंथिल कुमार, ग्रामीण विकास सचिव बालामुरूगन डी, एससी-एसटी कल्याण सचिव दिवेश सेहरा, कला संस्कृति युवा विभाग की सचिव वंदनी प्रेयसी शिक्षा सचिव वैद्यनाथ यादव और अपर राज्य परियोजना निदेशक रविशंकर सिंह भी मौजूद थे.

बैठक में सभी विभागों को अलग-अलग जिम्मेवारी सौंपी गयी. बिहार दिवस का आयोजन 22, 23 व 24 मार्च को पूरे प्रदेश में होगा. इन तीन दिनों में बच्चों को नालंदा, बोधगया, वैशाली, राजगीर स्थित घोड़ाकटोरा, जू सफारी, वाल्मीकिनगर का व्याघ्र अभ्यारण्य और रोहतास के तुतला भवानी आदि स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा. सिटी के मंगल तालाब, राजगीर, बोधगया व वैशाली में लेजर शो का आयोजन किया जाएगा. बच्चे सुधा डेयरी के पटना, बरौनी व मुजफ्फरपुर के प्लांट भी देख सकेंगे. कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा ललित कला अकादमी में पेंटिंग, पटना आर्ट कॉलेज में मूर्तिकला तथा स्क्रिप्ट राइटिंग की प्रतियोगिता होगी. बिहार म्यूजियम में प्रदर्शनी लगायी जाएगी.

pncb

By dnv md

Related Post