फागू चौहान को मेघालय का बनाया गया गवर्नर
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कई नए राज्यपालों की नियुक्ति को स्वीकृति दी है. कई राज्यों के राज्यपालों को आज बदला गया है और कई में फेरबदल देखने को मिला है. राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर बिहार के नए राज्यपाल बने हैं.आर्लेकर पहले हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल थे. वहीं, फागू चौहान को मेघालय का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. झारखंड के राज्यपाल भी बदल गये हैं. सीपी राधाकृष्णन को झारखंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया है .
राजेंद्र अर्लेकर का जन्म 23 अप्रैल 1954 को गोवा के पणजी में हुआ था. वह गोवा सरकार में कैबिनेट मंत्री और गोवा विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं. वह भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं. उन्होंने एमईएस कॉलेज, वास्को डी गामा, गोवा से अपनी डिग्री पूरी की और प्राप्त की. अर्लेकर बचपन से ही आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) से जुड़े थे. साल 1989 में अर्लेकर भाजपा में शामिल हुए. वह उस समय केवल 35 वर्ष के थे, जब उन्होंने राजनीति में आने निर्णय लिया.
महाराष्ट्र में रमेश बैस, मेघालय में फागु चौहान, हिमाचल प्रदेश में शिव प्रताप शुक्ल, असम में गुलाब चन्द कटारिया जबकि (रिटायर) लेफ्टिनेंट जनरल कैवल्य त्रिविक्रम परनाइम अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल बनाए गए हैं. लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को सिक्किम का नया राज्यपाल बनाया गया है. वे गंगा प्रसाद चौरसिया की जगह लेंगे. चौरसिया का कार्यकाल 7 फरवरी को पूरा हो चुका है. पूर्व जस्टिस एस अब्दुल नजीर को आंध्र प्रदेश का नया राज्यपाल बनाया गया है. आंध्र प्रदेश के राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन को छत्तीसगढ़ का गवर्नर बनाया गया है. छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके को मणिपुर का राज्यपाल जबकि मणिपुर के राज्यपाल ला गणेशन को नगालैंड का राज्यपाल बनाया गया है. केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में पूर्व ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा को नया उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है.
pncdesk