खेल के प्रति उदासीन है बिहार सरकार : सतीश राजू




रणधीर वर्मा अंडर 17 पुरुष क्रिकेट चैंपियनशिप के ट्रॉफी का अनावरण

युवा खिलाड़ियों को अवसर देने की मुहिम है रणधीर वर्मा क्रिकेट चैंपियनशिप

बिहार के जांबाज पुलिस अधिकारी शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा की जयंती पर 03 फरवरी से 11 फरवरी तक रणधीर वर्मा फाउंडेशन के तत्वावधान में संजय गांधी स्टेडियम,गर्दनीबाग में आयोजित अंडर 17 क्रिकेट प्रतियोगिता के ट्रॉफी का अनावरण भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सह रणधीर वर्मा फाउंडेशन के सचिव सतीश राजू ने फ्रेजर रोड स्थित फाउंडेशन कार्यालय में किया.इस अवसर पर राज्य के खेल प्रेमियों के अलावे भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मौजूद थे.

अंडर 17 क्रिकेट प्रतियोगिता के ट्रॉफी का अनावरण

ट्रॉफी अनावरण के अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सह रणधीर वर्मा फाउंडेशन के सचिव सतीश राजू ने कहा की रणधीर वर्मा जी स्वयं एक बेहतरीन क्रिकेटर थे और इस लिए उनके जयंती एवं बलिदान दिवस पर प्रत्येक वर्ष खेल का आयोजन कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित किया जाता है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के खेल के प्रति उदासीनता को देखते हुए ऐसे आयोजन की आवश्यकता आ पड़ी है जिसमें युवा खिलाड़ियों को खेल का अवसर उपलब्ध कराने के साथ खेल से जुड़े रहने के लिए समय-समय पर प्रतियोगिताएं आयोजित कराना मुख्य उदेश्य है. अंडर 17 क्रिकेट प्रतियोगिता के ट्रॉफी का अनावरण के अवसर पर मुख्यरूप से मुकेश पासवान,राजीव रंजन यादव,आनंद सिन्हा,सुमित शर्मा एवं कार्यक्रम के संयोजक विकास कुमार सिंह उपस्थित थे.

PNCDESK

By pnc

Related Post