आईएएस हरजोत कौर बम्हारा ने डीपीएस पटना में किया लांच
प्रतियागिता के प्रतिस्पर्धात्मक फेज का समापन 31 अक्टुबर 2023 को होगा
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए वेबसाइट पर पंजीकरण नि:शुल्क
बिहार की अतिरिक्त मुख्य सचिव-सह-खनन आयुक्त आईएएस हरजोत कौर बम्हारा ने बुधवार को दैनिक ऑनलाइन क्रॉसवर्ड ए-क्लू-ए-डे (ACAD), ACAD प्लस और ACAD सीनियर के 2023 संस्करण को डीपीएस पटना के परिसर में लॉन्च किया. इस अवसर पर बिहार सरकार के विकास आयुक्त आईएएस विवेक कुमार सिंह और प्रतियोगिताओं के चीफ मेंटर बी. विनोद मौजूद थे. साल भर चलने वाली इस प्रतियागिता के प्रतिस्पर्धात्मक फेज का समापन 31 अक्टुबर 2023 को होगा. इस पूरे प्रतियोगिता को www.crypticsingh.com पर होस्ट किया गया है. इस प्रतियोगिता को संचालन तक्षशिला एजुकेशनल सोसाइटी के सहयोग से एक्स्ट्रा-सी द्वारा किया जाता है. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए वेबसाइट पर पंजीकरण नि:शुल्क है.
आईएएस बम्हारा ने छात्रों को संबोधित करते हुए ने कहा कि क्रॉसवर्ड खेलने और ACAD जैसी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने से जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने का आत्मविश्वास पैदा होता है. उन्होंने कहा कि पाठ्यचर्या और सह-पाठयक्रम समान रूप से महत्वपूर्ण हैं और किसी को भी किसी का पीछा करते समय अपनी क्षमता के बारे में आश्वस्त होना चाहिए. हल्के-फुल्के अंदाज में उन्होंने शाहरुख खान द्वारा ऑनस्क्रीन गाए गए गाने आई एम द बेस्ट का जिक्र किया और युवा दर्शकों को इससे प्रेरित होने का आह्वान किया.
सिंह ने कहा कि एक छात्र जो क्रॉसवर्ड जैसे खेल और माइंड गेम खेलने में नियमित रहा है, वह हमेशा प्रतिस्पर्धी दुनिया में बेहतर स्थिति में रहता है. उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर डीपीएस पुणे और डीपीएस पटना के छात्रों के प्रदर्शन की सराहना की. उन्होंने कहा कि चूंकि लॉकडाउन के दिन खत्म हो गए हैं, इसलिए क्रॉसवर्ड के अब अधिक ऑफलाइन इवेंट होंगे, जो छात्रों के चेहरे पर मुस्कान लाएंगे.इस मौके पर विनोद ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और कार्यक्रमों में अधिक से अधिक भाग लेने का अनुरोध किया.
सबसे पहले साल 2014 में ACAD प्रतियोगिता की शुरुआत स्कूली बच्चों के लिए हुआ. इसकी लोकप्रियता को देखते हुए साल 2019 में कॉलेज स्तर पर ACAD+ की शुरुआत की गई. साल 2021 में ACAD सीनियर की शुरुआत की गई. इस प्रतियोगिता में वो ही प्रतिभागी भाग ले सकते हैं जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक है.
प्रतियोगिता के प्रत्येक संस्करण के लिए हर दिन साइट पर एक नया क्लू अपलोड किया जाता है और प्रतियोगियों के पास उसको बनाने के लिए 24 घंटे होते हैं. इसके बाद दैनिक प्रदर्शन के आधार पर, तीन चुनौतियों के लिए एक-एक चैंपियंस गैलरी बनाई जाती है और शीर्ष प्रतिभागियों को नियमित अंतराल पर प्रमाणपत्र और पुरस्कार भेजे जाते हैं. पिछले साल के संस्करण को भारत सरकार के उच्च शिक्षा सचिवआईएएस संजय मूर्ति ने लॉन्च किया था.
PNCDESK