परीक्षा पर चर्चा में शामिल हुए संभावना के छात्र

आरा, 28 जनवरी. स्थानीय ‘शान्ति स्मृति सम्भावना आवासीय उच्च विद्यालय शुभ नारायण नगर, मझौवाँ में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन कक्षा-9, 10 तथा 11 के छात्र – छात्राओं को समारोह पूर्वक दिखाया गया. विद्यालय के डिजिटल कॉमन हॉल में बड़े स्क्रीन पर प्रोजेक्टर के माध्यम से लाइव टेलीकास्ट को छात्र – छात्राओं के बीच प्रर्दशित किया गया.

छात्र-छात्राओं ने पुरे उत्साह के साथ प्रधानमंत्री के वक्तव्यों को सुना और बीच-बीच में तालियों के साथ स्वागत भी किया. कार्यक्रम के बीच जब छात्रो ने प्रधानमंत्री मोदी से यह सवाल किया कि जब आपकी आलोचना होती है तो आप इसे कैसे लेते है ? जवाब सुनकर छात्र – छात्राओं ने जोरदार तालियों से उनका स्वागत किया.




कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षक-शिक्षिका भी शामिल हुये. प्राचार्या डॉ० अर्चना सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम से छात्रों को प्रेरणा मिलती हैं तथा उन्हे परीक्षा के तनाव से बाहर निकलने में मदद मिलती है. यह कार्यक्रम ना सिर्फ छात्र-छात्राओं के लिए ही नहीं बल्कि शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए भी बहुत उपयोगी है.

PNCB

Related Post