20 लाख के हेरोइन के साथ बिहटा के दो तस्कर धराये
आरा का आरोपी हेरोइन माफिया राजू पासवान हुआ फरार
आरा,25 जनवरी. भोजपुर पुलिस का जोश इन दिनों काफी हाई है. लगातार अपराधियों की धड़-पकड़ और तत्काल नकेल कसने का काम बड़ी होशियारी से देखने को मिल रहा है. विगत दिनों भोजपुर पुलिस ने जिस तरह से मूर्ति चोर गिरोह और शराब तस्करों को चेकिंग के दौरान पकड़ा है उससे तो यही लगता है कि पुलिस के आगे तस्करों की कुछ भी नही चलने वाली है. अपने इसी जोश की कड़ी में भोजपुर पुलिस ने मंगलवार को विशेष छापेमारी अभियान चला लगभग 20 लाख रुपए की हेरोइन के साथ 43 हजार नगद रूपये भी बरामद की. पुलिस ने तस्करों के पास से हेरोइन और नगद रूपयों के अलावा होंडा कार, इलेक्ट्रिक वेट मशीन और तीन मोबाइल हैंडसेट भी बरामद किया है. लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसती भोजपुर पुलिस का हौसला बुलंद है.
मंगलवार को नगर थाना क्षेत्र के गौसगंज व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर बलुआ गांव में पुलिस छापेमारी के लिए गयी थी. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की जिसका नेतृत्व ASP हिमांशु ने एक विशेष टीम बनाकर किया. छापेमारी के दौरान गांव के पास खड़ी होंडा कार की जब तलाशी ली गयी तो उसमें से 50 ग्राम हिरोइन और 43 हजार रुपया नगद बरामद हुआ. हेरोइन के साथ कार में सवार तस्करी में शामिल अंतर जिला गिरोह के 2 सदस्यों को भी पुलिस ने धर दबोचा. पकड़े गए दोनों तस्कर बिहटा थाना क्षेत्र के चीरामपुर गांव के रहने वाले मुकेश कुमार और प्रकाश कुमार हैं.
पुलिस ने पकड़े गए तस्करों से जब सख्ती से पुछताछ की तो नगर थाना के गौसगंज निवासी राजू पासवान के घर में हीरोइन की बड़ी खेप होने की बात सामने आयी. जिसके
बाद पुलिस गौसगंज में राजू पासवान के घर पर छापेमारी की जहाँ पुलिस को 293 ग्राम हेरोइन, एक इलेक्ट्रिक वेट मशीन और मोबाइल मिले जिसे पुलिस ने जब्त किया.
पुलिस की छापेमारी में नशे का यह जहर तो जरूर हाथ लगा लेकिन राजू पासवान पुलिस के हत्थे नही लगा. फिलवक्त पुलिस पकड़े गए तस्करों की निशानदेही पर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है की हेरोइन की खेप को कहां से लाया जा रहा था और इसे कहाँ भेजने की योजना थी?
भोजपुर SP प्रमोद कुमार ने बताया कि दोनों जगहों से छापेमारी के दौरान करीब 350 ग्राम हेरोइन मिला, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 20 लाख रुपए आँकी जा जा रही है.
नए SP के आने के बाद से भोजपुर पुलिस अपने कार्यों को लेकर पूरे जोश में है जिसका परिणाम भी भोजपुर वासियों को देखने को मिल रहा है. पुलिस ने सफलता की इसी कड़ी में हेरोइन के साथ अंतरजिला गिरोह के दो तस्करों को दबोच फिर से अपनी ऊर्जा और जोश को हाई ही कर दिया है. 26 जनवरी से पहले भोजपुर पुलिस की लगातार कामयाबी गणतंत्र के सही मायने को सार्थक कर रही है.
आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट