पकड़ा गया मूर्ति चोर, अष्टधातु की 7 मूर्तियां बरामद

आरा,23 जनवरी. भोजपुर पुलिस ने अन्तर्राज्यीय मुर्ति चोरों के गिरोह के एक सदस्य को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. अन्तर्राज्यीय मुर्ति चोरों के गिरोह के एक सदस्य के साथ पुलिस ने अष्टधातु की 7 बेशकीमती मूर्तियों को बरामद किया है. उक्त चोर को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा. पकड़ा गया आरोपी मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के नया टोला, तेंगरहा निवासी राज मंगल महतो का पुत्र दिल कुमार महतो है.

भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया एसपी हिमांशु कुमार के नेतृत्व में आरा छपरा फोरलेन पर स्थित मनभावन होटल के पास नियमित चेकिंग के दौरान पुलिस को रविवार को एक स्विफ्ट डिजायर कार में कुछ संदिग्ध देखें. जब उस कार को चेकिंग के लिए रोका गया तो उसमें बैठे युवक भागने लगे. जिनमें से एक को पुलिस ने धर दबोचा. वाहन की चेकिंग में 7 अष्टधातु की मूर्तियों के साथ एक देसी कट्टा,गोली और मंदिर में लगे CCTV का DVR भी बरामद किया. चोर इतने शातिर थे कि चोरी के बाद कुछ प्रमाण नही रहे इसलिए वे DVR तक को ही उठा कर रफ्फूचक्कर हो गए. यही नही पुलिस को गाड़ी की डिक्की से जहां उक्त समान मिले वही गाड़ी में बेहोशी की एक दवा भी मिली है.




पुलिस की गिरफ्त में आया दिल कुमार अपने साथियों के साथ मंदिरों और मठों से ऐसी चोरियाँ करता था. पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि 7 मूर्तियों को उसने अपने साथियों के साथ शनिवार की रात को बक्सर के कृष्णगढ़ थाने के बडका ढकाईच के ठाकुरबाड़ी से चुराया था. उक्त ठाकुरबाड़ी से मूर्तियों की चोरी की घटना ये दूसरी बार घटी है. बक्सर पुलिस पर ग्रमीणों ने लापरवाही का आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि बेशकीमती मूर्तियों के बाद भी पुलिस इसकी सुरक्षा को लेकर लापरवाह थी. बरामद की गई मूर्तियों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों की है. बेशकीमती मूर्तियों के जांच के लिए ASI की टीम को बुलाया गया है फिलहाल मूर्तियों की जांच पुलिस कर रही है. बता दें कि चोरों द्वारा इसके पूर्व में भी कई मंदिरों से मूर्तियों को चुराने का वारदात किया गया. पकड़े गए चोर से पूछताछ के बाद बाकि भागे 4 साथियों को पकड़ने के लिए भी पुलिस छापेमारी में लगी हुई है.

PNCB

Related Post