अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत 6 लोगों के खिलाफ कोतवाली थाना में दर्ज हुई एफआईआर
फर्जी प्रमाण बांटने का भी आरोप
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन पर रुपए लेकर दूसरे राज्यों के क्रिकेटरों को बिहार से खिलाने का आरोप है. यह आरोप लगाया है क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव आदित्य वर्मा ने. इस मामले में इन्होंने पटना पुलिस से लिखित शिकायत की है. अपनी लिखित शिकायत में आदित्य वर्मा ने आरोप लगाया है कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने बड़े स्तर पर जालसाजी की है. दूसरे राज्यों के क्रिकेटरों से पैसे लेकर बगैर टेस्ट के ही उन्हें मैच खेलने का मौका दे दिया दिया. इसके लिए दूसरे राज्यों के खिलाड़ियों का फर्जी प्रमाणा पत्र बनवाया गया और बिहार से उन्हें खेल का मौका दिया गया . इससे बिहार के क्रिकेट खिलाड़ियों का नुकसान हो रहा है. इस लिए उन्होंने पुलिस से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव के शिकायत पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी, उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, सीईओ मनीष के साथ ही चयनकर्ता विष्णुशंकर, आनंद प्रकाश और सिद्धार्थ राज सिन्हा के खिलाफ कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज हो गई है. थाना के प्रभारी थानेदार मनोज चंद्र झा ने इस आरोप की पुष्टि की है. इनके अनुसार बताया कि आदित्य वर्मा ने लिखित शिकायत की थी. अब पुलिस इस पूरे प्रकरण की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार सचिव को ब्लैकमेल की आदत है पुलिस के एफआईआर दर्ज करने पर BCA के अध्यक्ष राकेश तिवारी से उनका पक्ष जानने के लिए बात की गई.
उन्होंने कहा कि हम लोगों पर लगाये गए आरोप वो पूरी तरह से निराधार है. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव आदित्य हमेशा से ब्लैक मेल करने की आदत है. वे अपने बेटे को खेलाना चाहते हैं. किसी भी दूसरे राज्य के क्रिकेटर को रुपया लेकर बिहार से नहीं खेलाया गया है. जालसाजी का गलत और बेबुनियाद है. इस मामले की पुलिस अच्छे से जांच कर ले
PNCDESK.