सुधाकर सिंह पर अब शिकंजा कसने की तैयारी, राजद ने जारी किया शो कॉज

By dnv md Jan 18, 2023 #NITISH #rjd #Sudhakar Singh #TEJASWI

पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के बयान राष्ट्रीय जनता दल के लिए मुसीबत का सबब बनते जा रहे हैं. अपने हालिया बयान में सुधाकर सिंह ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधे-सीधे निशाना साधा. खगड़िया में उन्होंने यह कह दिया कि बिहार में जितना भ्रष्टाचार है उसके लिए जिम्मेदार सिर्फ नीतीश कुमार हैं. इसके बाद राष्ट्रीय जनता दल के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें show-cause किया है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने सुधाकर सिंह से 15 दिन में जवाब मांगा है कि आखिर उनके बयानों के लिए उन पर कार्रवाई क्यों नहीं की जाए.

क्या था सुधाकर सिंह का ताजा बयान




मंगलवार को खगड़िया में पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा था कि बिहार में जो भी भ्रष्टाचार और कुव्यवस्था है, वह सत्ता संरक्षित है. ऐसे में कोई क्या कर सकता है? उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में किसानों ने 13 महीने आंदोलन किया तो केंद्र की सरकार हिल गई. मैं दावा करता हूं कि बिहार के किसान 13 दिन भी आंदोलन में उतर गए तो बिहार सरकार सीधी हो जाएगी. सुधाकर सिंह वैसे तो किसानों को संबोधित करने आए थे लेकिन उनके टारगेट पर नीतीश कुमार ही थे. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने साफ लहजे में कहा की बिहार में जब सरकार चलाने वाला चेहरा एक है तो कुव्यवस्था और भ्रष्टाचार के लिए भी नीतीश कुमार ही जिम्मेदार हैं.

बता दें कि सुधाकर सिंह के अलावा बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और एक और मंत्री सुरेंद्र राय के विवादित बोल से कहीं न कहीं राजद नेताओं के बेलगाम बयान को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान को लेकर लगातार जदयू नेता सवाल खड़े कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक रामचरितमानस पर दिए उनके बयान पर राष्ट्रीय जनता दल उन्हें भी नोटिस जारी कर सकता है.

pncb

By dnv md

Related Post