आरा,11 जनवरी. आपने जुड़वा बच्चे के जन्म के बारे में तो सुना होगा लेकिन क्या आपने कभी एक साथ तीन बच्चों के जन्म की बात सुनी है? तो आइए आपको बता दें कि भोजपुर के तरारी प्रखंड के सिकरहट्टा थाना के इटहुरी गांव की एक महिला ने आरा सदर अस्पताल में एक साथ तीन बच्चे को जन्म दिया है.जन्म लेने वाले तीनों बच्चे लड़के है महिला इटहुरी गांव के रहने वाले बिंकटेश पंडित की 24 वर्षीय पत्नी शोभा देवी बतायी जाती है. बच्चों का जन्म मंगलवार को आरा सदर अस्पताल के प्रसूति वार्ड में हुई. नॉर्मल डिलीवरी के जरिए तीनों बच्चों का जन्म हुआ है और तीनों बच्चे स्वस्थ है. एक साथ तीन बच्चे की जन्म की खबर के बाद उसे देखने के लिए प्रसूति वार्ड में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. परिजनों ने बताया कि उसे पहले से एक 5 वर्ष की पुत्री एवं तीन वर्ष का पुत्र है. डिलीवरी से पूर्व महिला की हालत काफी बिगड़ी हुई है. लेकिन डॉक्टरों के प्रयास से उसने तीन बेटों को बिना ऑपरेशन के ही जन्म दिया.
तीन बच्चों के इस विशेष केस के वक्त मौजूद ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ.शाजिया बदर के अनुसार नार्मल डिलीवरी का उन्हें यकीन नही था. क्योंकि लेबर पेन से पीड़ित महिला की स्थिति ठीक नहीं थी. इसके पूर्व भी भोजपुर में 3 बच्चों के साथ डिलीवरी का 3-4 केस पाया गया है.
आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट