पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी,महापौर सीता साहू और उप महापौर रेशमी चंद्रवंशी ने किया उद्घाटन
लर्निंग स्कूल ऑफ़ क्रिकेट 44 रनों से विजयी
सौरभ बने मैन ऑफ द मैच
राजधानी के संजय गांधी स्टेडियम गर्दनीबाग में आयोजित रणधीर वर्मा अंडर 15 क्रिकेट चैम्पियनशिप में आज खेले गए उद्घाटन मैच में लर्निंग स्कूल ऑफ़ क्रिकेट ने लक्ष्य क्रिकेट एकेडेमी को 44 रनों से हरा कर अगले राउंड में प्रवेश किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लर्निंग स्कूल ऑफ़ क्रिकेटकी टीम ने 17.3 ओवर पूरे विकेट खोकर 123 बनाए. अमन ने 7 चौकों की मदद 39 ,प्रियांशु ने पांच चौकों की मदद से 25 रन और विनीत ने 6 चौकों की मदड से 29 रन बनाये. लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए हर्ष ने मात्र 8 रन देकर 5 खिलाड़ियों को पैवेलियन का रास्ता दिखाया. अनिरुद्ध ने 10 रन देकर 2 विकेट और निकुंज व् सौरभ ने एक -एक विकेट लेने में सफल रहे.
जवाब में खेलने उतरी लक्ष्य क्रिकेट एकेडेमी की टीम ने 18/02 ओवर में 79 रन बन सकी. लर्निंग स्कुल ऑफ क्रिकेट की ओर से सतीश ने 12 (4×1) एवं प्रियांशु ने 11 रन बनाये. लर्निंग स्कूल ऑफ़ क्रिकेट की ओर से सौरभ ने 18 रन देकर 5 विकेट,आदित्य ने 23 रन देके 2 विकेट और विनीत 5 रन देकर 1 विकेट लेने में सफल रहे. विजेता टीम के सौरभ को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.
संक्षिप्त स्कोर
लर्निंग स्कूल ऑफ़ क्रिकेट,पटना (17/3 गेंद )-123/10 विकेट
अमन 39(4×7),प्रियांशु 25 (4×5),विनीत 29 (4×6) हर्ष 8/5 एवं अनिरुद्ध 10/2 विकेट
लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी की टीम ने (18.02 ओवर) में 79 रन/10 विकेट
प्रियांशु 11(4×2) सतीश 12 (4×1) अतिरिक्त- 34 रन सौरभ ने 18/5 एवं आदित्य 23/2 विकेट
शहीद रणधीर वर्मा जी के पुण्यतिथि पर रणधीर वर्मा फाउंडेशन द्वारा पटना के गर्दनीबाग स्थित संजय गांधी स्टेडियम में आयोजित 07 दिवसीय अंडर 15 क्रिकेट चैंपियनशिप का उद्घाटन बिहार सरकार की पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी, पटना की महापौर सीता साहू, उप महापौर रेशमी चंद्रवंशी एवं एसआईएस के महाप्रबंधक नीरज कुमार वर्मा द्वारा सामूहिक रूप से किया गया. उक्त अवसर पर बिहार सरकार की पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी जी ने कहा की रणधीर वर्मा जी बिहार के सबसे चर्चित अधिकारी में से एक थे उनके शहादत दिवस पर अंडर 15 क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन करना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है. साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि रणधीर वर्मा जी को खेल से काफी लगाव था और वो खुद आईपीएस अधिकारी के साथ साथ एक बेहतरीन क्रिकेटर थे.
पटना की नवनिर्वाचित महापौर सीता साहु ने कहा कि रणधीर वर्मा फाउंडेशन प्रत्येक वर्ष उनके शहादत दिवस पर खेलों का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ साथ बिहार के उदीयमान खिलाड़ियों को एक बेहतरीन प्लेटफार्म भी प्रदान करते आ रही है इसकी जितनी भी सराहना की जाए वो कम है. पटना की उप महापौर रेशमी चंद्रवंशी ने कहा की इस चैंपियनशिप से बिहार के युवा प्रतिभावान खिलाड़ियों को शुरुआती दौर से ही एक बेहतरीन प्लेटफार्म मिलेगा, वहीँ एसआईएस के महाप्रबंधक नीरज कुमार वर्मा ने कहा कि आज के बच्चों एवं युवाओं को उन्हे अपना आदर्श मानते हुए अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और पढ़ाई एवं अपने रोजगार के साथ साथ खेल पर भी ध्यान देना चाहिए.
भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सह रणधीर वर्मा फाउंडेशन के सचिव सतीश राजू ने कहा कि बिहार में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नही है हम सभी का उद्देश्य है की उन्हें उचित प्लेटफार्म प्रदान कर उनके खेल को बेहतर बनाया जाए इसी लिए रणधीर वर्मा फाउंडेशन प्रत्येक वर्ष रणधीर वर्मा के शहादत दिवस पर विभिन्न खेलों का आयोजन करती है क्योंकि रणधीर वर्मा को खेल से काफी लगाव था. उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता रणधीर वर्मा फाउंडेशन के अध्यक्ष देवेन्द्र लाल ने किया वहीं स्वागत भाषण रणधीर वर्मा फाउंडेशन के सचिव सतीश राजू जी द्वारा किया गया. कार्यक्रम का मंच संचालन आनंद सिन्हा ने किया एवं धन्यवाद संतोष तिवारी द्वारा किया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से वार्ड पार्षद शशि भूषण यादव,शारदा देवी, अविनाश कुमार मंटू, भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के मुकेश पासवान, राजीव रंजन यादव,आनंद सिन्हा,आनंद मिश्रा, विकास सिंह, सुमित झा, कंचन उपाध्याय, अरुण कुमार, राजेश कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे.
PNCDESK