समाधान यात्रा नहीं.. ये नीतीश की विदाई यात्रा है – गोपालजी ठाकुर




डीएमसीएच का 73 एकड़ गायब जमीन का खोज करना चाहिए

दरभंगा सांसद का दावा बिहार की आवाम ने बनाया सरकार बदलने का मूड

नीतीश को है इस आहट का पता

सीएम नीतीश के समाधान यात्रा पर बीजेपी नेता हमलावर हो गए हैं. यात्रा के दरभंगा जिले पहुंचने से पहले ही दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर ने बिहार सीएम पर करारा प्रहार किया है.  उन्होंने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि मुख्यमंत्री की ये यात्रा दरअसल विदाई यात्रा है. सांसद ने दावा किया है कि सीएम को पता चल गया है कि आने वाले समय में बिहार की जनता सरकार बदलने का मूड बना लिया है. बिहार के मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा सिर्फ जनता के पैसे का दुरुपयोग है और कुछ नहीं. कहा गया है कि बिहार में दस लाख युवाओं को रोजगार देने की बात करने वाली सरकार छात्रों के शांति पूर्ण प्रदर्शन पर बर्बर लाठीचार्ज कर रही है. ऐसे दमन की बिहार के मुख्यमंत्री को जानकारी तक नहीं है.आखिरकार बिहार में शासन कौन चला रहा है? सांसद ने कहा है कि बिहार भगवान भरोसे चल रहा है. 

गोपालजी ठाकुर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सीएम मिथिला सहित बिहार का भ्रमण नही बल्कि इसके विकास पर ध्यान देते तो राज्य का भला हो जाता. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को अगर भ्रमण ही करना है तो दरभंगा में 62 एकड़ फैले मिथिला संस्कृत स्नातकोत्तर अध्ययन एवं शोध संस्थान का दौरा करें, जहां स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद द्वारा 1951 ई० में किया गया शिलापट्ट अभी भी जीर्णोधार का बाट जोह रहा है. डीएमसीएच में स्थित नवनिर्मत सुपर स्पेशलिटी अस्पताल एक अदद पार्किंग के अभाव में प्रारंभ नहीं किया जा सका है. नीतीश कुमार को डीएमसीएच का 73 एकड़ गायब जमीन का खोज करना चाहिए. दरभंगा में अवस्थित बिहार का एकमात्र महिला प्रौद्योगिकी संस्थान और दरभंगा का राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज बंद होने के कगार पर है.

सांसद ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि सही मायने में मिथिला का विकास करना है तो सीएम दरभंगा एम्स निर्माण हेतु जमीन उपलब्ध करायें . उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा एम्स निर्माण खातिर 200 एकड़ जमीन में से अभी मात्र 81 एकड़ जमीन ही हस्तांतरित किया गया है. उन्होंने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट के लिए  54 एकड़ जमीन, कचरा प्लांट के लिए 15 एकड़ जमीन देना बाकि है.

संजय मिश्र ,दरभंगा

By pnc

Related Post