LIC के SBM की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

सासाराम,8 जनवरी. LIC सासाराम के प्रबंधक का शव नगर थाना सासाराम पुलिस ने उनके विभागीय आवास से बरामद किया है.नगर थाना सासाराम की पुलिस फिलहाल जांच में जुटी हुई है कि वरिष्ठ प्रबंधक सुजीत कुमार पाण्डेय की किस परिस्थिति में मौत हुई है. वे झारखंड के बोकारो के रहने वाले थे.

फिलहाल घटना की सूचना पर नगर थाना सासाराम की पुलिस ने प्रबंधक के परिजनों के आने तक उनके आवास में किसी के भी जाने पर रोक लगा रखी है.




LIC सासाराम परिसर में तैनात सिक्योरिटी गार्ड तेज़ प्रकाश सिंह ने बताया कि जब वह सुबह दूध लेकर उनके पास गया था तो वे जीवित थे, लेकिन जब सफाई कर्मी पहुँचा तो आवास का मुख्य दरवाजा बंद मिला. कई बार भी जब दरवाजा खटखटाने पर नहीं खुला तो उसने इसकी सूचना उपस्थित गार्ड तेज प्रकाश सिंह को दिया. जब काफी कोशिशों और उन्हें फ़ोन करने के बाद भी दरवाजा नही खुला तो गार्ड के साथ आसपास के अन्य कर्मी को बुलाया गया और सीढ़ी के सहारे बालकोनी से देखा गया तो प्रबंधक का शव पंखे से लटका रहा था.घटना की सूचना उनके परिजनों तक पुलिस ने दे दी है और बोकारो से उनके परिवार के आने का इंतजार हो रहा है. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

पुलिस कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है लेकिन सूत्रों की मानें तो शव के पास से पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. लेकिन जबतक वह सुसाइट नोट सामने नहीं आता इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता. उनके मृत्यु के बाद LIC से जुड़े लोग काफी सदमे में हैं.

सासाराम से अमित कुमार

Related Post