DRR रोड मैप के लिए आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की कार्यशाला

By pnc Nov 18, 2016

बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के ओर से  एक कार्यशाला  का आयोजन पटना में किया गया है ,इस अवसर पर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व्यास जी समेत अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला  का उद्घाटन किया.प्राधिकरण  अपने कार्यक्रमों की भविष्य की रूपरेखा तैयार करने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया हैं . इसमें राज्य के महत्वपूर्ण विभागों के प्रतिनिधियों के साथ साथ NDMA के पूर्व सदस्य  के. एम. सिंह, असम के प्रधान सचिव  पी. के. तिवारी, यूनिसेफ नई दिल्ली के  सरबजीत सिंह सहोटा और आपदा प्रबंधन विभाग के संयुक्त सचिव अनिरुद्ध कुमार ने अपने विचार व्यक्त किए.
वक्ताओं ने बिहार की देश में अग्रणी भूमिका के साथ और आगे क्या करने की आवश्यकता है, इस पर प्रकाश डाला.आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 और DRR Roadmap के परिप्रेक्ष में आगे 2 से 5 वर्षो की रूपरेखा तैयार की जानी है.इसमें 4 ग्रुप बनाकर विभिन्न आयामों पर चर्चा की जाएगी.

43ffa1da-74bc-47ba-b246-dbb3d62ca8a2-1bd94e503-19dd-40b7-9f22-740dc80fae59 dcbfb9f3-129e-49d4-b815-c8299f09ca02




 

By pnc

Related Post