पीजी सेमेस्टर-IV की परीक्षा में बवाल
गलत प्रश्न पत्र दिये जाने का मामला

आरा,5 जनवरी. पीजी सेमेस्टर फोर सत्र 2019-22 की अल हफ़ीज़ कॉलेज केंद्र पर आज आयोजित परीक्षा में भोजपुरी और संस्कृत के छात्रों ने जमकर बवाल काटा. उनका आरोप था कि उन्हें गलत प्रश्न पत्र दिया गया. पूरा मामला यह है कि आज ऐच्छिक विषय जी ई 1 कि परीक्षा आयोजित थी. संस्कृत और भोजपुरी के छात्रों का कहना है कि उन्होंने ह्युमन राइट्स विषय को चुना था मगर उन्हें हॉल में ड्रामा का प्रश्न-पत्र दिया गया. हालांकि पेपर के उपर शीर्षक ह्युमन राइट्स ही लिखा था मगर उसमें सारे सवाल ड्रामा से संबंधित थे. ड्रामा भी ऐच्छिक विषयों की सूची में शामिल है मगर किसी छात्र ने उसका चयन नहीं किया था. दर्शनशास्त्र के परीक्षार्थी भी इसी पत्र की परीक्षा में शामिल थे मगर उनके पत्र में गड़बड़ी नहीं थी.




छात्र सोहित सिन्हा, अनुपम, रवि रंजन, चंदन, श्रुति, पुष्पा ने संवाददाताओं को इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि सत्र वैसे ही लेट चल रहा है और इतनी ठंड में हड़बड़ी में परीक्षा आयोजित कर परीक्षा विभाग अपनी अक्षमता का उदाहरण दे रहा है. संस्कृत और भोजपुरी के छात्रों ने विरोध स्वरूप अपनी कॉपी सादी छोड़ दी है और विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है कि या तो इस पत्र की परीक्षा रद्द की जाये या सभी छात्रों को नंबर प्रदान कर दिया जाये. हालांकि इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक से संपर्क नही होने के कारण सवाल के पूछे जाने पर बात नही हो सकी लेकिन विवि से जुड़े लोगों का कहना है कि ह्यूमन राइट्स में ऐसे सवाल पूछे जाते हैं.

आरा से रवि प्रकाश सूरज की रिपोर्ट

Related Post