डीलर उतरे सड़कों पर, दस जनवरी को करेंगे पटना कूच




मांगें माने सरकार नहीं तो होगा आंदोलन तेज

10 जनवरी को पाट देंगे पटना की सड़कों को

दिनों के गुनधुन के दौर से गुजरने और बैठकों की श्रृंखला के बाद आखिरकार बुधवार को दरभंगा जिले के डीलर सड़कों पर उतर आए। पोलो ग्राउंड में तमाम डीलर दिन भर धरने पर बैठे रहे। कड़ाके की ठंड झेलते उन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की.फेयर प्राईस डीलर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में संयुक्त मोर्चा ने धरना स्थल पर जिला अध्यक्ष विनोदानंद झा की अध्यक्षता में 8 सूत्री मांगों के समर्थन मे संकल्प दुहराया. हुंकार भरी कि ये प्रतिरोध तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार मांगो को मान नहीं लेती है। कहा गया कि जरूरत पड़ने पर आंदोलन को तीव्र किया जाएगा. जिलाध्यक्ष ने कहा कि दरभंगा सहित विभिन्न जिलों के डीलर 10 जनवरी को पटना की सड़कों को पाट देंगे.

संगठन के सचिव राजीव चौधरी उर्फ फूल बाबू ने विक्रेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पौश मशीन बंद रखें। सुशील झा ने कहा कि यह हमारी रोजी रोटी का सवाल है। सरकार हमारे साथ धोखा कर रही है.धरना में अंजनी श्रीवास्तव , राधेश्याम झा, राधेश्याम शाह, पिंकू कुमार, तिलेश्वर झा, अशोक साह, मनोज झा, राजीव कुमार दास, हरे किशुन झा, राजेश यादव, आशीष गामी, अमर कुमार साह के अलावे कई अन्य विक्रेता उपस्थित थे.

संजय मिश्र,दरभंगा

By pnc

Related Post