रणधीर वर्मा फाउंडेशन करेगी अंडर 15 क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन




रणधीर वर्मा के शहादत दिवस पर होगा आयोजन

07 दिवसीय अंडर 15 क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन 9 जनवरी से 

बिहार के विभिन्न जिलों से कुल 16 टीम हिस्सा लेंगी

गर्दनीबाग़ स्थित संजय गांधी स्टेडियम में होगा आयोजन

बिहार के सबसे सफल आईपीएस अधिकारी में से एक शहीद रणधीर वर्मा के पुण्यतिथि पर रणधीर वर्मा फाउंडेशन द्वारा 07 दिवसीय अंडर 15 क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा. चैंपियनशिप का उद्घाटन 09 जनवरी को किया जाएगा जिसमे बिहार के विभिन्न जिलों से कुल 16 टीम हिस्सा लेंगी.

इस अवसर पर रणधीर वर्मा फाउंडेशन के सचिव सतीश राजू ने बताया कि रणधीर वर्मा बिहार के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक थे उन्होंने समाज से अपराध मिटाने में अपने प्राणों की आहुति दे दी. उनके मरणोपरांत अशोक चक्र सम्मान से सम्मानित किया गया एवं 2004 में उनके स्मृति में डाक टिकट भी जारी किया गया. उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए रणधीर वर्मा फाउंडेशन प्रत्येक वर्ष उनके स्मृति में विभिन्न खेलों का आयोजन करते आ रही है इसी कड़ी में इस वर्ष उनके शहादत दिवस पर पटना के  07 दिवसीय अंडर 15 क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है जिसमे बिहार के विभिन्न जिलों के खिलाड़ी शामिल होंगे और कुल 16 टीम हिस्सा लेंगी.

प्रतियोगिता नॉक आउट आधार पर खेली जाएगी. इस चैंपियनशिप का उद्देश्य है की बिहार के युवा प्रतिभावान खिलाड़ियों को शुरुआती दौर से ही एक बेहतरीन प्लेटफार्म प्रदान हो ताकि वो अपने खेल को बेहतर बना सके और प्रदेश का नाम रौशन करें.

By pnc

Related Post