वूमेंस अंडर 15 वनडे ट्रॉफी: बिहार ने सिक्किम को 204 रनों से हराया

वैदेही के शतक और सागरिका की घातक गेंदबाजी ने बिहार को बनाया विजेता

वूमेंस अंडर 15 वनडे ट्रॉफी: बिहार ने सिक्किम को 204 रनों से हराया




वैदेही बनी प्लेयर ऑफ द मैच

बीसीसीआई की ओर से पहली बार हो रहा है वूमेंस अंडर-15 वनडे

बैटर वैदेही और गेंदबाज सागरिका
वूमेंस आफ द मैच वैदेही

बीसीसीआई की ओर से पहली बार हो रहे वूमेंस अंडर-15 वनडे ट्रॉफी में कप्तान वैदेही यादव ने अपनी शतकीय पारी के साथ बिहार को दिलाई जीत. 87 गेंद पर 17 चौके से 112 रन बनाकर अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. ममता कुमारी पटेल ने 15, नेहा चौधरी ने 34 और गीतांजलि रानी ने 38 रनों की पारियां खेली. वूमेंस आफ द मैच वैदेही रही.

सिंधिया स्कुल ग्राउंड पर खेलेगए मैच में बिहार ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बिहार की टीम ने निर्धारित 35 ओवर मेंपांच विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाये  ।वहीं सिक्किम की लचर गेंदबाजी की बदौलत बिहार को अतिरिक्त 32 रन मिले।

संक्षिप्त स्कोर: बिहार- 35 ओवर में 4 विकेट पर 231 रन, वैदेही यादव 112, नेहा चौधरी ने 34 गीतांजलि रानी ने 38, अतिरिक्त 32

 विकेट—सागरिका कुमारी ने 7 ओवर में 11 रन देकर पांच विकेट झटके वहीं काजल कुमारी ने 11 रन देकर 3 विकेट चटकाए. जवाब में सिक्किम की टीम सिर्फ 16.5 ओवर में 27 रन पर आल आउट हो गई. बिहार का मुकाबला 1 जनवरी को झारखंड से होगा.

PNCDESK

By pnc

Related Post